गंगा तट पर पहुंचे श्रद्धालु पुलिस को देखकर हुए रफूचक्कर, केस दर्ज करने की दी चेतावनी

पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में केस दर्ज करने की चेतावनी दी।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:58 AM (IST)
गंगा तट पर पहुंचे श्रद्धालु पुलिस को देखकर हुए रफूचक्कर, केस दर्ज करने की दी चेतावनी
गंगा तट पर पहुंचे श्रद्धालु पुलिस को देखकर हुए रफूचक्कर, केस दर्ज करने की दी चेतावनी

ब्रजघाट, राम मोहन शर्मा।  गंगा तट पर पहुंचे श्रद्धालु पुलिस को आता देख रफूचक्कर हो गए, जिन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन में केस दर्ज होने की चेतावनी दी गई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को 25 मार्च से लॉकडाउन लागू चल रहा है, जिसके कारण गंगा में सामूहिक स्नान समेत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाने पर शासन स्तर से रोक लगाई हुई है। परंतु इसके बाद भी चोरी छिपे अपने दिवंगतों की अस्थि विसर्जन, बच्चों का मुंडन, हवन यज्ञ, पिंडदान जैसे धार्मिक अनुष्ठान करने वाले ब्रजघाट गंगा किनारे पहुंचने से बाज आने को तैयार नहीं हैं।

गंगा किनारे श्रद्धालुओं के एकत्र होने की सूचना मिलते ही रविवार की सुबह थाना प्रभारी राजपाल तोमर और चौकी प्रभारी सतपाल सिंह मौके पर पहुंच गए, जिनके आने की भनक लगते ही अवैध रूप में गंगा किनारे मौजूद दर्जनों श्रद्धालु आनन फानन में इधर उधर होकर खिसक गए।

थाना प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के कारण गंगा में सामू्हिक स्नान समेत धार्मिक अनुष्ठानों पर शासन स्तर से रोक लगी हुई है, जिसकी किसी भी रूप में अनदेखी करने वालों के विरुद्ध लॉकडाउन के उल्लंघन में केस पंजीकृत कर कारवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी