बालकृष्ण रूप सज्जा में देव सिंह रहा प्रथम

संवाद सहयोगी पिलखुवासंस्कार भारती पिलखुवा इकाई द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ऑनलाइन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:08 PM (IST)
बालकृष्ण रूप सज्जा में देव सिंह रहा प्रथम
बालकृष्ण रूप सज्जा में देव सिंह रहा प्रथम

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

संस्कार भारती पिलखुवा इकाई द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ऑनलाइन बालकृष्ण स्वरूप, रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राधा कृष्ण के परिधान धारण कर बाल कलाकारों ने मन मोह लिया।

संस्था के महामंत्री विशाल कौशिक ने बताया कि टैलेंट मुकाबला कार्यक्रम में सोनल वर्मा, मेघा सिंह, आंचल सहित अनेक महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

संस्कार भारती पिलखुवा इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल विधि से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार की घोषणा करते हुए देव सिंह को प्रथम, कृष्णा को द्वितीय स्थान और नक्ष को तृतीय स्थान पर पुरस्कार की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि विजेताओं को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार वितरित दिया जाएगा। सौरभ बंसल, आनंद अग्रवाल, मुकेश बंसल ने संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुराधा शर्मा, निर्मल शर्मा, प्रदीप सिघल, अमित मित्तल, तरुण बंसल, रामअवतार वर्मा, विक्की सिंह, महेंद्र सैनी आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी