किसानों को गुमराह कर सरकारी जमीन का एग्रीमेंट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग

23एचपीआर54 संवाद सहयोगी पिलखुवा रिलायंस पावर प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित की गई जमीन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:01 PM (IST)
किसानों को गुमराह कर सरकारी जमीन का एग्रीमेंट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग
किसानों को गुमराह कर सरकारी जमीन का एग्रीमेंट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग

23एचपीआर54

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

रिलायंस पावर प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित की गई जमीन को कुछ लोगों द्वारा किसान को गुमराह कर एग्रीमेंट करने का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने पुलिस पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत की है। पूर्व सांसद का कहना है कि पावर प्रोजेक्ट निरस्त होने के बाद अधिग्रहित की गई जमीन ऊर्जा निगम यानि प्रदेश सरकार के नाम है। मुआवजा लौटाने की बात कहते हुए किसान जमीन को अपने नाम वापस कराने की मांग करते आ रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों ने किसानों को गुमराह कर जमीन का एग्रीमेंट कर लिया था, जिनके खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश और रिलायंस पावर प्रोजेक्ट के सुरक्षा जीएम द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने किसी नामजद की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की हैं। पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने कहा कि उनके द्वारा 23 सितंबर अधिग्रहित जमीन को कुछ लोगों द्वारा किसानों से एग्रीमेंट किए जाने का मामला उठाया गया था। मामला संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर धौलाना प्रशासन द्वारा पिलखुवा कोतवाली में 11 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद रिलायंस पावर प्रोजेक्ट के सुरक्षा जीएस द्वारा 63 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने अभी तक नामजदों की गिरफ्तारी नहीं की है। पूर्व सांसद ने पुलिस पर नामजदों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से की है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया हुआ हैं। प्रदेश में सभी जगह अधिकारी संतोषजनक कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन हापुड़ जनपद अधिकारी संतोषजनक कार्य नहीं करके सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बावत जल्दी मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की जाएगी।

chat bot
आपका साथी