हैंडलूमनगरी को अनलॉक करने की मांग

तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाली हैंडलूमनगरी पिलखुवा को अनलाक करने की मांग जिला अधिकारी से की गई है। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ के संरक्षक व आरटीआई कार्यकर्ता राम भरोसे तोमर ने जिला अधिकारी अदिति सिंह को सौंपे पत्र में कहा है कि देश विदेश तक हैंडलूम नगरी के नाम से जाना जाने वाला नगर पिलखुवा बीते चार माह से पूरी तरह बंद है। कोरोना संक्रमण से बचाने उद्देश्य से यह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:07 PM (IST)
हैंडलूमनगरी को अनलॉक करने की मांग
हैंडलूमनगरी को अनलॉक करने की मांग

संवाद सहयोगी, धौलाना:

तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाली हैंडलूम नगरी पिलखुवा को अनलॉक करने की मांग जिला अधिकारी से की गई है।

राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ के संरक्षक व आरटीआइ कार्यकर्ता राम भरोसे तोमर ने जिला अधिकारी अदिति सिंह को सौंपे पत्र में कहा है कि देश विदेश तक हैंडलूम नगरी के नाम से जाना जाने वाला नगर पिलखुवा बीते चार माह से पूरी तरह बंद है। कोरोना संक्रमण से बचाने उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया था, लेकिन अब यहां पर निवास करने वाली करीब डेढ़ लाख की आबादी पूरी तरह से परेशान हो चुकी है। यहां के व्यापार पूरी तरह से ठप हो गए हैं। गरीब लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे ये लोग भूखों मरने की कगार पर हैं। प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए तय किए गए लोग अधिक दामों में लोगों को सामान बेच रहे हैं। उन्होंने पिलखुवा को आवश्यक शर्तों के साथ अनलॉक करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी