निर्माणाधीन हाईवे पर अंडरपास का निर्माण शुरू कराने की मांग

जागरण संवाददाता हापुड़ बक्सर से हापुड़ तक निर्माणाधीन बाइपास पर गांव रसूलपुर में अंडरप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:48 PM (IST)
निर्माणाधीन हाईवे पर अंडरपास का निर्माण शुरू कराने की मांग
निर्माणाधीन हाईवे पर अंडरपास का निर्माण शुरू कराने की मांग

जागरण संवाददाता, हापुड़

बक्सर से हापुड़ तक निर्माणाधीन बाइपास पर गांव रसूलपुर में अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक के नाम पत्र भेजकर जल्द निर्माण शुरू कराने की मांग की है। ऐसा न करने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष धनवीर शास्त्री ने ज्ञापन में कहा कि रसूलपुर बहलोलपुर से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। वहां ग्रामीण अंडरपास बनवाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मार्ग 20 गांवों के लोगों को जोड़ता है। इसके न बनने से गांव की भौगोलिक स्थिति बिगड़ जाएगी। अनेक गांवों के हजारों लोगों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ेगा। भाकियू नेता जतिन चौधरी ने कहा कि इस संबंध में कई बार कलक्ट्रेट तथा निर्माणाधीन हाईवे पर धरना-प्रदर्शन भी किया गया है। हर बार आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता। अभी तक अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिससे ऐसा लग रहा है कि अंडरपास नहीं बनेगा। लगभग सभी जगह अंडरपास बनकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जल्द अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। अन्यथा भाकियू आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर सुदेशपाल, सनी खां, संदीप, बिरेंद्र सिंह, जागर सिंह, हरेंद्र, रविकरण, अमित कुमार, समरपाल, राजेंद्र सिंह, सूरजमल, पिटू सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी