गांव रसूलपुर में तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग

जागरण संवाददाता हापुड़ गांव रसूलपुर में नालियों का पानी तालाब में जाने के बाद घरों में घ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:03 PM (IST)
गांव रसूलपुर में तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग
गांव रसूलपुर में तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग

जागरण संवाददाता, हापुड़

गांव रसूलपुर में नालियों का पानी तालाब में जाने के बाद घरों में घुस रहा है। ग्रामीणों ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए उसे कब्जामुक्त कराने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि गांव में तालाब पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिसके चलते तालाब में अत्यधिक पानी भर जाता है। तालाब में पानी ज्यादा होने के चलते सड़कें गंदे पानी से लबालब भरी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना था कि वह नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्हें सड़क पर भरे नालियों के गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। इसके लिए कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने तालाब की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में समी खां, राशिद, मोहब्बत, मोहम्मद मोमीन, रहीमुद्दीन, इस्लाम, नवाबूद्दीन, इकराम, इकलाख आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी