सिखैड़ा मुरादाबाद में हाईवे पर अंडरपास निर्माण की मांग

जागरण संवाददाता हापुड़ गांव सिखैड़ा मुरादाबाद के निकट निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:55 PM (IST)
सिखैड़ा मुरादाबाद में हाईवे पर अंडरपास निर्माण की मांग
सिखैड़ा मुरादाबाद में हाईवे पर अंडरपास निर्माण की मांग

जागरण संवाददाता, हापुड़

गांव सिखैड़ा मुरादाबाद के निकट निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर अंडरपास का निर्माण कराने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताय कि गांव सिखैड़ा मुरादाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव के किसानों की लगभग 200 बीघा जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी तरफ है, जिस पर जाने के लिए किसानों को अंडरपास की आवश्यकता है, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआइ) द्वारा सही स्थान पर अंडरपास नहीं दिया जा रहा है। यदि अंडरपास नहीं दिया जाता है तो किसानों को चार किलोमीटर का चक्कर काटकर अपनी खेती के लिए खेतों पर जाना पड़ेगा, जिससे किसानों को भारी परेशानी होगी। इस कारण गांव के सभी किसान अंडरपास की मांग को लेकर लगभग 40 दिन से धरने पर हैं, लेकिन एनएचएआइ व प्रशासन द्वारा किसानों की जायज मांग पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। पवन हूण ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि किसान हित व जनहित में आवश्यक कार्यवाही कर किसानों की जायज मांगों को पूरा कराया जाए। इस मौके पर राजवीर सिंह भाटी, सचिन त्यागी, सोहनवीर, कुर्बान अली, काशिफ, अमरेश त्यागी, सुधीर त्यागी, अरविद त्यागी, इमरान, रवि भाटी, मंसूर प्रधान, वाहिद, राजीव भाटी, राधेलाल त्यागी, तनवीर, सुबीश त्यागी, शरणजीत गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, रविद्र कुमार, ऋषिपाल, हरेंद्र, विकास आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी