लाल ईंटों पर बढ़ाए जाने वाले जीएसटी की वापस की मांग

जागरण संवाददाता हापुड़ जिला हापुड़ ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:37 PM (IST)
लाल ईंटों पर बढ़ाए जाने वाले जीएसटी की वापस की मांग
लाल ईंटों पर बढ़ाए जाने वाले जीएसटी की वापस की मांग

जागरण संवाददाता, हापुड़

जिला हापुड़ ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें ईंट भट्टे में निर्मित लाल ईंटों पर जीएसटी की दर में अत्याधिक वृद्धि का प्रस्ताव वापस लिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार गोयल और महामंत्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार भली भांति जानती है कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण जहां एक और एक व्यवसाय पूरी तरह चौपट और घाटे में है, वहीं दूसरी ओर जनसाधारण का भी कामकाज पूरी तरह प्रभावित है। लोगों की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण हालात काफी बदतर है। उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चर सेक्टर 40 लाख तक सालाना टर्नओवर पर जीएसटी में कर मुक्त है। इसके बावजूद जीएसटी काउंसिल की बैठक में ईंट निर्माताओं के लिए बीस लाख सालाना टर्नओवर तक कर मुक्त का प्रस्ताव किया गया है जो कि ईंट भट्टों के साथ घोर अन्याय है। इसे वापस लिया जाए।

उन्होंने कहा कि ईंट निर्माताओं के लिए जीएसटी में वर्तमान में डेढ़ करोड़ टर्नओवर तक कंपोजिशन सीमा है, जिसमें एक प्रतिशत की कर दर है। काउंसलिग की बैठक में बिना आईटीसी लिए कर दर छह प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव है सामान्य रूप से ईंट पर कर दर 5 प्रतिशत है, जिसे 12 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव है। यह दोनों वृद्धि दर प्रस्ताव निश्चित ही उद्योग व जनहित के विरुद्ध हैं। इसका सीधा प्रभाव ईंटों की कीमतों पर पड़ेगा। ऐसे में कर दर में वृद्धि प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और दो सीजन वर्ष के लिए ईंट बिक्री को कर मुक्त घोषित किया जाए।

chat bot
आपका साथी