बेटियां कहेंगी पापा मत जलाओ पराली, घुटता है दम

27एचपीआर4 संवाद सहयोगी पिलखुवा अब पराली नहीं जलाने के लिए बेटियां पापा को जागरूक करेंगी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:44 PM (IST)
बेटियां कहेंगी पापा मत जलाओ पराली, घुटता है दम
बेटियां कहेंगी पापा मत जलाओ पराली, घुटता है दम

27एचपीआर4

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

अब पराली नहीं जलाने के लिए बेटियां पापा को जागरूक करेंगी। इसके लिए मंगलवार को मारवाड़ इंटर कालेज में स्काउट-गाइड जनपद हापुड़ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को पराली जलाने के नुकसान बताए गए और आह्वान किया गया कि वह अपने पिता और भाई को पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक करेंगी। अभिभावकों को बताएंगी कि पराली जलाने से उनका भी दम घुटता है।

कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि पराली, कूड़ा जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है। इसीलिए पराली और कूड़ा नहीं जलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वातावरण प्रदूषित होने से कोरोना को मात देना मुश्किल हो जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश यादव ने बालिकाओं को पराली नहीं जलाने और मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बालिकाएं अपनी शक्ति को पहचाने और मनचलों को सबक सिखाने का काम करें। इसके अतिरिक्त अभिभावकों को पराली नहीं जलाने के प्रति जागरूक करें। शशि शर्मा, नेहा शर्मा, वंदना शर्मा, विमलेश तोमर, पूनम राणा, राकेश यादव, अरविद कुमार, विनोद कुमार, राकेश तोमर आदि का कार्यकम को सफल बनाने में सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी