कटआउट : किसानों को निश्शुल्क मिलेगा बीज और खाद

26एचपीआर-01 जागरण संवाददाता हापुड़ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिले के किसान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:29 PM (IST)
कटआउट : किसानों को निश्शुल्क मिलेगा बीज और खाद
कटआउट : किसानों को निश्शुल्क मिलेगा बीज और खाद

26एचपीआर-01 जागरण संवाददाता, हापुड़ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिले के किसानों को हरा चारा उगाने का तोहफा मिला है। अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के लगभग 500 किसानों को मुफ्त खाद और चारे का बीज दिया जाएगा। इसका लाभ कम से कम दुधारू दो पशु पालने वाले किसान और न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर से 0.5 हेक्टेयर भूमि वाले किसानों को मिलेगा। पशु पालन विभाग ने इसके लिए किसानों से आवेदन करने की अपील की है। केंद्र सरकार की मंशा है कि गांवों में पशुओं की सेहत सुधारने के साथ ही उन्हें हरा चारा मुहैया कराकर दूध का उत्पादन भी बढ़ाया जाए। इसी के अंतर्गत अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिले में 500 से अधिक किसानों को योजना के अंतर्गत लाभ देने का निर्णय लिया है। किसान को खेती वाली भूमि में चारा उगाने के लिए मुफ्त बीज, यूरिया और डीएपी दी जाएगी। कम से कम दशमलव एक हेक्टेयर से लेकर दशमलव पांच हेक्टेयर तक खेतिहर भूमि में चारा उगाने के लिए किसानों को यह मदद दी जाएगी। शासन से निर्देश मिलने के बाद जिले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने किसानों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही किसानों को चयनित करके उन्हें योजना के अंतर्गत हरा चारा उत्पदन के लिए बीज और खाद की मदद दी जाएगी। किसान चारे को अपने पशुओं को खिलाने के प्रयोग में ही लाएंगे। विभाग किसानों से चारा नहीं लेगा। ---------- 10 से 50 किलो बीज व 20 से 102 किलो मिलेगा खाद

चारा उत्पदन के लिए किसानों को 10 किलो से लेकर 50 किलो तक प्रमाणित चारा बीज और 20 किलो से लेकर 102 किलो तक यूरिया और डीएपी दी जाएगी। दशमलव एक हेक्टेयर वाले किसान को 10 किलो बीज, सात किलो डीएपी और साढ़े 13 किलो यूरिया मुफ्त दी जाएगी। जबकि दशमलव पांच हेक्टेयर वाले किसान को 50 किलो बीज, 35 किलो डीएपी और 67 किलो यूरिया मिलेगी। --------- किसानों को ये करना होगा

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि पात्रों में से इच्छुक किसानों को जमीन की खतौनी, आधार कार्ड, बैंक की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र, फोटो और उसे संबंधित पशु चिकित्साधिकारी को देकर आवेदन करेगा। सत्यापन के बाद उन्हें फॉस्फोरस और यूरिया दोनों खाद मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी