दूसरा कटआउट : 10 कुम्हारों को जल्द मिलेंगे विद्युत चलित चाक

जागरण संवाददाता हापुड़ ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के क्रम में कुम्हारों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:03 PM (IST)
दूसरा कटआउट : 10 कुम्हारों को जल्द मिलेंगे विद्युत चलित चाक
दूसरा कटआउट : 10 कुम्हारों को जल्द मिलेंगे विद्युत चलित चाक

जागरण संवाददाता, हापुड़

ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के क्रम में कुम्हारों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्युत चलित चाक वितरित किए जा रहे हैं। उ.प्र. माटीकला बोर्ड द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10 विद्युत चलित चाक जनपद में भेज दिए हैं, जिन्हें प्रजापति समाज के परंपरागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरों एंव कुम्हारी कला का कार्य करने वाले कारीगरों में निश्शुल्क वितरित किए जाएंगे। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कर्णवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें माटी काल टूल किट वितरण योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले कुम्हारों को विद्युत चलित चाक निश्शुल्क वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 10 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिनमें से पांच को ई-चाक मिल चुका है। पांच कुम्हार ई-चाक मिलने का इंतजार कर रहे थे। अब बोर्ड ने 10 ई-चाक जनपद में भेज दिए हैं, जिनमें से पांच ई-चाक पिछले वित्तीय वर्ष में आवेदन करने वाले आवेदकों को दिए जाएंगे। जबकि पांच ई-चाक मौजूदा वित्तीय वर्ष में आवेदन करने वालों को वितरित किए जाएंगे। इस वर्ष बोर्ड ने जनपद में 20 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य के सापेक्ष 20 आवेदन आए, जिनमें से 15 आवेदकों को बोर्ड से ई-चाक मिलने पर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लाभार्थी मिट्टी के बर्तन बनाकर बेच सकेंगे तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कुम्हारों को अब मिट्टी के बर्तनों को बनाने के लिए चाक को घुमाने में मेहनत नहीं करनी पड़ती है। अब बस एक बटन दबाकर ही चाक घुमाकर कुछ ही देर में मिट्टी के बर्तनों को तैयार कर लिया जाता है।

chat bot
आपका साथी