चिलचिलाती धूप में तपने को मजबूर गोवंश, भड़के डीएम

जागरण संवाददाता हापुड़ जिलाधिकारी अनुज सिंह के गांव नंदपुर स्थित गोशाला के औचक निरीक्षण्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:09 PM (IST)
चिलचिलाती धूप में तपने को मजबूर गोवंश, भड़के डीएम
चिलचिलाती धूप में तपने को मजबूर गोवंश, भड़के डीएम

जागरण संवाददाता, हापुड़

जिलाधिकारी अनुज सिंह के गांव नंदपुर स्थित गोशाला के औचक निरीक्षण में पोल खुल गई। गोवंशों को गर्मी में धूप और सर्दियों में बारिश से बचाने के लिए बनाया जा रहा टीन शैड निर्माण का कार्य बंद पड़ा हुआ है। यह देख जिलाधिकारी भड़क गए। उन्होंने संबंधित लापरवाह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

गोशाला में 361 गोवंश हैं। जिनके लिए रोजाना 35 क्विंटल हरा चारा तथा 16 क्विंटल भूसा उपलब्ध कराया जा रहा है। गोशाला संचालक ने बताया कि नालियां गहरी होने के चलते उनमें गोवंश फंसकर दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। कार्यदायी संस्था के अभियंता अभिषेक ने बताया कि नालियों को ढकने के लिए स्लैब/ग्रिल जाल की व्यवस्था की जा रही है। शैड के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर अंधेरा रहने की जानकारी खंड विकास अधिकारी धौलाना को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत निधि से आवश्यकतानुसार छह से 10 हाई मास्ट लाइट्स लगवाएं। डीएम ने एसडीएम धौलाना से चारागाह की भूमि की जानकारी ली। ग्राम ककराना व बझैड़ा खुर्द में लगभग 10 हेक्टेयर रिक्त चारागाह की भूमि उपलब्ध है। वृहद गो संरक्षण केंद्र पर बारिश में होने वाले जलभराव की समस्या की जानकारी होने पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी, धौलाना से भट्ठों की राख भराव कराने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आवश्यकतानुसार खड़ंजा लगाने/सीसी प्लेटफार्म बनाने के लिए क्रिटिकल गैप मद से धनराशि मांग के लिए प्रस्ताव देने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम धौलाना अरविद द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, पशुपालन विभाग से डॉ. जितेंद्र गुप्ता, डॉ. शक्ति प्रताप तथा डॉ. कासिम अली मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी