हारेगा कोरोना जीतेगा देश: विद्यार्थियों का समझदारी और जागरुकता कोरोना को देगी मात

संवाद सहयोगी पिलखुवा विगत सोमवार यानि 19 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:55 PM (IST)
हारेगा कोरोना जीतेगा देश: विद्यार्थियों का समझदारी और जागरुकता कोरोना को देगी मात
हारेगा कोरोना जीतेगा देश: विद्यार्थियों का समझदारी और जागरुकता कोरोना को देगी मात

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

विगत सोमवार यानि 19 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के कालेजों में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित होनी शुरू हो गई है। इस दौरान कोविड- 19 के अंतर्गत जारी गाइड लाइन का कालेज संचालकों विशेष रूप से पालन कराया जा रहा हैं। साथ ही विद्यार्थी भी किसी तरह की अनदेखी और लापरवाही नहीं बरत रहे हैं। विद्यार्थियों की समझदारी और जागरुकता को देखते हुए कहा जा सकता है कि कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।

हैंडलूम नगरी में रेलवे रोड स्थित मारवाड़ इंटर कॉलेज में बुधवार को दो पाली में कक्षाएं संचालित हुई। सुबह की पाली में कक्षा नौ और दसवीं के विद्यार्थी पहुंचे। वहीं दूसरी पाली में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की कक्षा संचालित हुई। कालेज के मुख्य गेट से विद्यार्थियों को शारीरिक दूरी के साथ अंदर प्रवेश दिया गया। जो विद्यार्थी मास्क लगाकर नहीं आए थे उन्हें कालेज की ओर मास्क देने के साथ हिदायत दी गई कि दोबारा बिना मास्क के कालेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कालेज परिसर में शारीरिक दूरी के साथ विद्यार्थियों की लाइन लगाकर उनकी थर्मल स्क्रीनिग की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने कालेज परिसर में लगी सेंसरयुक्त सैनिटाइजर मशीन से अपने हाथों को सैनिटाइज किया। तब जाकर विद्यार्थियों को कक्षा में प्रवेश दिया गया। क्लासरूम में शारीरिक दूरी के साथ विद्यार्थियों ने पढ़ाई की। प्रधानाचार्य राजेश यादव ने बताया कि कोविड- 19 के अंतर्गत जारी गाइड लाइन का स्कूल में पूरी तरह पालन कराया जा रहा हैं।

chat bot
आपका साथी