कोरोना योद्धाओं का पटका और फूल देकर किया गया सम्मान

संवाद सहयोगी पिलखुवा कोरोना संकट काल में अपनी जान जोखिम में डालकर चिकित्सा सुविधा मुहैय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:01 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं का पटका और फूल देकर किया गया सम्मान
कोरोना योद्धाओं का पटका और फूल देकर किया गया सम्मान

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

कोरोना संकट काल में अपनी जान जोखिम में डालकर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पटका एवं फूल देकर सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम में राज्यसभा के सदस्य विजयपाल तोमर ने कहा कि तमाम के सवाल खड़े होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाने का काम किया है।

पबला रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य विजयपाल तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिसंबर माह तक कोरोनारोधी टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा। इसी क्रम में सौ करोड़ डोज का पार करके भारत ने विश्व ने इतिहास रचा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार अपना काम कर रही है।

कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। इसीलिए कार्यकर्ता लोगों को घरों से निकालकर टीकाकरण स्थल तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा तीन दिन तक कोरोना योद्धाओं को सम्मान कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ वेदप्रकाश ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा में एक जुलाई से टीकाकरण शुरू हुआ था। अब तक 7855 लोगों को टीका लग चुका है। जबकि रेलवे रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में 16 हजार 281 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जनपद में आठ लाख 64 हजार लोगों को टीका लगाया गया है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर योजना तैयार की गई है। जिसके अंतर्गत टीकाकरण अभियान होगा। कार्यक्रम के दौरान सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक प्रमोद कुमार, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी सतीश चंद्रा, चंद्रा झा, सुनील गुप्ता, आयुष सिंहल, शैफाली वर्मा, सीमा सिंह, पूजा रानी, हेमलता सहित आदि का सम्मान किया गया है। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक द्वारा राज्यसभा सदस्य को अस्पताल में जरूरी सामान से जुड़ा एक ज्ञापन भी दिया गया, जिस पर राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वह मार्च में आने वाली सांसद निधि से कार्य पूरा कराने का प्रयास करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, नगराध्यक्ष हरीश अग्रवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के नगर संयोजक अंकित गोयल, अजय गोयल, रिषभ, अनिल अग्रवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी