टंकियों में आ रहा दूषित पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन

आर्य नगर कॉलोनी में पिछले दस दिन से पानी की टंकियों में दूषित पानी आ रहा है। दूषित पानी का सेवन करने से लोग बीमार हो रहे है। आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद अफसर अनदेखी कर रहे है। इसके विरोध में रविवार को कॉलोनी वासियों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:01 AM (IST)
टंकियों में आ रहा दूषित पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन
टंकियों में आ रहा दूषित पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पिलखुवा :

आर्य नगर कॉलोनी में दस दिन से पानी की टंकियों से दूषित पानी आ रहा है। दूषित पानी का सेवन करने से लोग बीमार हो रहे हैं। आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद अफसर अनदेखी कर रहे हैं। इसके विरोध में रविवार को कॉलोनी वासियों ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी विनोद जाटव ने बताया कि कॉलोनी में दस दिन से पानी टंकियों से दूषित पानी निकल रहा है। जिससे स्थानीय लोग दूषित पेयजल पीने को मजबूर हैं। शुद्ध पानी के लिए लोगों को सार्वजनिक हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। दिन निकलते ही हैंडपंप पर महिलाओं की लंबी कतार लग जाती है। उन्होंने बताया कि दूषित पानी पीने से संक्रामक बीमारी फैल रही हैं। वर्तमान में मोहल्ला निवासी शिवम और रजनी निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि पानी की पाइपलाइन कई स्थानों से क्षतिग्रस्त है। इस कारण घरों तक दूषित पानी पहुंच रहा है। इस बावत कई बार नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से लिखित में शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, अधिकारी ने अनसुनी कर रहे है। प्रदर्शनकारियों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर नगर पालिका परिषद कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। राजकली, मुन्नी देवी, ममता, पुष्पा, सुषमा, रवीना, विधा, सुभाष, मुकेश, प्रेम, संजीव, चंद्रपाल, रोहित, टीटू, नरेश समेत कई लोग उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार का कहना है कि जल निगम की टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी