संचारी रोग की बैठक हुई

जासं हापुड़ नगर पालिका के सभागार कक्ष में बृहस्पतिवार को संचारी रोग की बैठक हुई। म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:34 PM (IST)
संचारी रोग की बैठक हुई
संचारी रोग की बैठक हुई

जासं, हापुड़ :

नगर पालिका के सभागार कक्ष में बृहस्पतिवार को संचारी रोग की बैठक हुई। मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश यादव ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए गली-मोहल्लों में सफाई अभियान चलाए। सड़कों पर कूड़े के ढेर न रहे। लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के लिए जागरूक करें। एक से 31 अक्टूबर तक शहर में अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। बैठक में सफाई निरीक्षक राजकुमार, अमित आदि मौजूद रहे।

----

11 डेयरी संचालकों को दिए नोटिस

जासं, हापुड़ :

शहर में स्थापित 11 डेयरी संचालकों को नगर पालिका ने बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया है। शहर से डेयरी बाहर करने के लिए यह नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही तय समय सीमा में डेयरी बाहर न करने पर जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि लगातार डेयरी संचालकों को नोटिस जारी करने के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी