सरकारी स्कूलों में कालेजों जैसा माहौल, पुस्तकालय में पढ़ रहे बच्चे

20एचपीआर-40 जागरण संवाददाता हापुड़ जिस तरह विश्वविद्यालय महाविद्यालय और तकनीकी श्ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:22 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में कालेजों जैसा माहौल, पुस्तकालय में पढ़ रहे बच्चे
सरकारी स्कूलों में कालेजों जैसा माहौल, पुस्तकालय में पढ़ रहे बच्चे

20एचपीआर-40 जागरण संवाददाता, हापुड़ :

जिस तरह विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राएं पुस्तकालय में बैठकर पढ़ाई करते हैं, ठीक वैसे ही अब परिषदीय व उच्च परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी पुस्तकालय में बैठकर पढ़ते नजर आएंगे। स्कूल खुलने के बाद सभी स्कूलों में यह नजारा आसानी से देखा जा सकता है। शिक्षकों ने अपने रोजाना के कामों में पुस्तकालय के काम को शामिल करके इसे तैयार कर दिया है। पहले चरण में जिले के 40 के सापेक्ष सात कंपोजिट विद्यालयों में पुस्तकालय स्थापित किए गए हैं। जल्द ही शेष विद्यालयों में भी पुस्तकालय शुरू किए जाएंगे। बच्चों में पढ़ने की रुचि जगे, इस मकसद से ही शासन ने सभी स्कूलों में पुस्तकालय बनाने के निर्देश जारी कर दिए थे। वहीं इस सत्र के लिए बाकायदा विभाग से धनराशि भी देने के लिए कहा गया है। इस राशि से जिले के अधिक से अधिक परिषदीय व उच्च परिषदीय विद्यालयों में इतिहास, विज्ञान समेत कई अन्य विषयों की कहानी आधारित पुस्तकें मुहैया कराई जाएंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि जनपद में पहले चरण में 40 विद्यालयों में पुस्तकालय बनाए जाने हैं, जिनमें से सात विद्यालयों में पुस्तकालय बनकर तैयार हैं, जिनमें पर्याप्त संख्या में किताबें भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा रीडिग कार्नर सभी विद्यालयों में हैं। पुस्तकालय की देखरेख विद्यालय के शिक्षक करेंगे।

इन विद्यालयों में खुले पुस्तकालय

40 विद्यालयों के सापेक्ष पब्लिक लाइब्रेरी हापुड़ ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय अकडौली में, धौलाना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फगौता नंबर-एक में, सिभावली ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सिखैड़ा में, कंपोजिट विद्यालय औरंगाबाद में, कंपोजिट विद्यालय मुबारिकपुर में, कंपोजिट विद्यालय अटटा धनावली में, गढ़ ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय नानपुर में तैयार हो गई है।

chat bot
आपका साथी