परीक्षा हुए बिना बच्चों को टॉपर घोषित कर दिया गया

परीक्षा हुए बिना ही कक्षाओं के टॉपर घोषित करने पर बच्चों का मनोबल टूटने से आहत अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति जताई। मानवाधिकार कानून एवं सुरक्षात्मक भ्रष्टाचार निवारण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पटेल ने मुख्यमंत्री और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र भेजे हैं जिनमें बताया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लॉकडाउन लागू होने के कारण इस बार अधिकांश शिक्षण संस्थाओं में वार्षिक परीक्षा संपन्न नहीं हो पाई हैं। परंतु इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन मनमाने ढंग से कक्षाओं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:12 PM (IST)
परीक्षा हुए बिना बच्चों को टॉपर घोषित कर दिया गया
परीक्षा हुए बिना बच्चों को टॉपर घोषित कर दिया गया

संवाद सहयोगी, ब्रजघाट:

परीक्षा हुए बिना ही कक्षाओं के टॉपर घोषित करने पर बच्चों का मनोबल टूटने से आहत अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति जताई।

मानवाधिकार कानून एवं सुरक्षात्मक भ्रष्टाचार निवारण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पटेल ने मुख्यमंत्री और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र भेजे हैं, जिनमें बताया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लॉकडाउन लागू होने के कारण इस बार अधिकांश शिक्षण संस्थाओं में वार्षिक परीक्षा संपन्न नहीं हो पाई है, परंतु इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन मनमाने ढंग से कक्षाओं में टॉपर बच्चों की सूची जारी कर रहे हैं, जिससे दूसरे बच्चों का मनोबल टूटने पर उनमें हीन भावना जन्म ले रही है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कक्षा 9 तक में टॉपर बच्चों की लिस्ट जारी किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए विभागीय स्तर से जांच और कारवाई की गुहार लगाई है। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, परंतु अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कराकर आगे की कारवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी