गुलाबी ठंड में बच्चों और बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान

संवाद सहयोगी सिभावली गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में बच्चों व बुजुर्गों को का विश्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:36 PM (IST)
गुलाबी ठंड में बच्चों और बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान
गुलाबी ठंड में बच्चों और बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान

संवाद सहयोगी, सिभावली

गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में बच्चों व बुजुर्गों को का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। चिकित्सकों की माने तो बूढ़े, एवं बच्चे इस बदले मौसम के कारण श्वास रोग, वायरल बुखार, डेंगू , एलर्जी आदि रोगों के शिकार हो सकते हैं। सिभावली के गांव सिखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा. आनंद मणि का कहना है कि बदल रहे इस मौसम में थोड़ी सी सतर्कता बरतने से इन रोगों से बचा जा सकता है। डेंगू होने पर तेज बुखार, आंख के ऊपर ललाट के साथ तेज दर्द एवं हड्डी व जोड़ों में तेज दर्द होना इसका लक्षण है। ऐसा लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें। वायरल बुखार में उच्च बुखार लगातार रहना, दिन में बुखार बढ़ना एवं घटना, कमजोरी का एहसास होना, पेट खराब होना मुख्य लक्षण हैं।

डेंगू रोग से बचाव के लिए लोगों को घर एवं आस पास की साफ सफाई अच्छी तरह से करें, आसपास जल जमाव न होने दें, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, सोने के समय मच्छरदानी का उपयोग करें, शरीर को ढक कर रखें। वायरल बुखार से बचाव के लिए स्वच्छ पानी का सेवन करें, खाना से पहले एवं शौच के बाद हाथों को अच्छी तरह साफ करें, पानी को गर्म कर ठंडा कर पिए। सर्द गर्म का विशेष ख्याल रखें, दिन के समय शरीर का पसीना सूखने के बाद ही स्नान करें। इन सभी रोगों का लक्षण प्रतीक होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। इससे बीमारियों से बचा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी