दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया कैंटर बरामद

कोतवाली पुलिस ने ग्राम भोवापुर मार्ग से मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया कैंटर बरामद किया है। लूट में शामिल बुलेरो गाड़ी एवं दो तमंचे भी बरामद किए गए है। हालांकि चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:01 AM (IST)
दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया कैंटर बरामद
दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया कैंटर बरामद

संवाद सहयोगी, पिलखुवा :

कोतवाली पुलिस ने ग्राम भोवापुर मार्ग से मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया कैंटर बरामद किया है। लूट में शामिल बुलेरो गाड़ी एवं दो तमंचे भी बरामद किए गए है। हालांकि चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।

31 अक्टूबर को कोतवाली अंतर्गत ग्राम दतैड़ी मोड से बुलेरो गाड़ी में सवार छह बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर आयशर कैंटर लूट लिया था। जनपद गाजियाबाद थाना भोजपुर अंतर्गत ग्राम नाहली निवासी कैंटर चालक सलीम ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिछले दिनों कैंटर बरामद करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से मांग की गई थी। जिस पर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम भोवापुर मार्ग पर दबिश दी और दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों बदमाश कैंटर में सवार थे। जबकि अन्य चार बदमाश बुलेरो में थे जो पुलिस को देखकर बुलेरो मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक और लूट में शामिल बुलेरो को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश जनपद गौतमबुद्ध नगर थाना जारचा अंतर्गत ग्राम निवासी विकास और जनपद मथुरा थाना राया अंतर्गत नंगला हरि निवासी राहुल के कब्जे से एक-एक तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के समय बदमाश लूटा गया कैंटर बेचने जा रहे थे। फरार बदमाशों में बझैड़ा गांव निवासी भूपेंद्र सिंह, अंकित, अनुभव और जारजा निवासी नईम हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संबंधी ठिकानों पर दबिश दे रही है।

chat bot
आपका साथी