पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाया

23एचपीआर-39 संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका कर्मियों ने पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:40 PM (IST)
पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाया
पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाया

23एचपीआर-39

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

नगर पालिका कर्मियों ने पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 15 किलो पालीथिन जब्त की गई तथा 8 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। पिछले वर्ष दो अक्टूबर से देश भर में पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन कुछ स्थानों पर अभी भी पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है। इसकी रोकथाम को लेकर नगर पालिका के सफाई निरीक्षण मुन्ना लाल ने टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को नगर की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कई दुकानों पर सघन चेकिग की गई। गढ़-मेरठ रोड पर जवाहर गंज मंडी, स्याना रोड, पुरानी दिल्ली मार्ग, मीरा रेती, पुराना बाजार आदि स्थानों की दुकानों पर जांच के दौरान टीम ने करीब 15 किलो पालीथिन समेत थर्माकोल के ग्लास, दोने समेत अन्य सामान बरामद किया। जिसे पालिका टीम ने कब्जे में ले लिया। जबकि पालीथिन मिलने पर संबंधित व्यापारियों पर आठ हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

chat bot
आपका साथी