त्योहारों के मद्देनजर चलाया अभियान, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

27एचपीआर-12 जागरण संवाददाता हापुड़ आगामी त्योहारों एवं कोरोना काल को ध्यान में रखते ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:22 PM (IST)
त्योहारों के मद्देनजर चलाया अभियान, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
त्योहारों के मद्देनजर चलाया अभियान, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

27एचपीआर-12 जागरण संवाददाता, हापुड़

आगामी त्योहारों एवं कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। शनिवार को हापुड़ और पिलखुवा में छापेमारी की कार्रवाई की गई। अलग-अलग जगहों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। खाद्य कारोबारियों को मास्क, शारीरिक दूरी व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम को निर्देश दिए हैं, जिसमें कहा है कि आगामी त्योहार और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया जाए, जिसमें खाद्य कारोबारियों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के कड़े निर्देश दिए जाएं। इसी क्रम में शनिवार को टीम हापुड़ में गढ़ रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर पहुंची। यहां से बेसन का नमूना संग्रहित किया। इसके बाद टीम द्वारा आदर्श नगर कॉलोनी के एक प्रतिष्ठान से दही का नमूना संग्रहित किया। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए टीम ने पिलखुवा के एक प्रतिष्ठान से बेसन का नमूना संग्रहित किया एवं दूसरी दुकान से बेसन के लड्डू का नमूना संग्रहित किया। जिला अभिहित अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सभी चारों नमूनों को जांच के लिए राजकीय लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी