एक बीडीसी समेत नौ पदों पर शांतिपूर्वक उपचुनाव संपन्न

जागरण संवाददाता हापुड़ त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में मतदाताओं में मतदान के प्रति रुचि नह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:22 PM (IST)
एक बीडीसी समेत नौ पदों पर शांतिपूर्वक उपचुनाव संपन्न
एक बीडीसी समेत नौ पदों पर शांतिपूर्वक उपचुनाव संपन्न

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में मतदाताओं में मतदान के प्रति रुचि नहीं दिखाई दी। बीडीसी की एक सीट पर सिर्फ 62 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। ग्राम पंचायत सदस्यों के आठ पदों पर भी चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

शनिवार को हापुड़ विकास खंड क्षेत्र के गांव सिमरौली में क्षेत्र पंचायत के वार्ड नंबर-158 और विभिन्न ग्राम पंचायतों के आठ ग्राम पंचायत सदस्य समेत कुल नौ पदों पर त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान कराया गया। जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बीडीसी पद के लिए 1850 मतदाताओं में से 1147 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उपचुनाव में 62 प्रतिशत मतदान हुआ। उपचुनाव को लेकर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया। पुलिस बल भी चुनाव के दौरान तैनात रहा। सोमवार को मतगणना की जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को उपचुनाव संपन्न कराने के लिए ब्लाक कार्यालयों से पोलिग पार्टियां रवाना की गई थीं। वहीं शनिवार की सुबह सुबह बजे से मतदान शुरू किया गया जो शाम छह बजे तक चला। पोलिग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतार लगी हुई थी। मतदाता अपने समर्थकों के पक्ष में वोट डालकर उनके भाग्य को मत पेटिका में बंद कर दिया। पंचायत चुनाव के मुख्य चुनाव से कम मतदाताओं ने उपचुनाव में हिस्सा लिया। मुख्य चुनाव में 74 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि उपचुनाव में मात्र 62 प्रतिशत ही मतदान हुआ। अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि सोमवार को मतगणना की जाएगी और मतगणना के बाद ही चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी