पुलिस को चकमा देकर रेलवे ट्रैक पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर लखीमपुर खीरी में हुए उपद्रव के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:34 PM (IST)
पुलिस को चकमा देकर रेलवे ट्रैक पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता
पुलिस को चकमा देकर रेलवे ट्रैक पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

लखीमपुर खीरी में हुए उपद्रव के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा और तीन कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे। पुलिस द्वारा की गई किले बंदी को तोड़कर रेल ट्रैक के बीच धरने पर बैठ गए। किसी तरह पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने उन्हें ट्रैक से हटवाया, लेकिन सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।

किसान संगठनों द्वारा रेल रोकने की सूचना पर सोमवार सुबह को ही डीएम, अनुज कुमार, एसपी दीपक भूकर बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवानों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। करीब 11 बजे भाकियू मंडल प्रवक्ता दिनेश खेड़ा कुशल आर्य, जीते चौहान, श्याम सिंह, दिनेश त्यागी, परवेज चौधरी, शब्बू चौधरी, सरदार कुंवर सिंह, गंगा शरण, हाजी आरिफ, आरिफ प्रधान, रामपाल सिंह, ज्ञानेश्वर त्यागी, धनवीर शास्त्री, जावेद अली, मुबारक खां सहित दर्जनों समर्थकों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की किलेबंदी को तोड़ कर सभी लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए।

आनन फानन में पुलिस ने उन्हें ट्रैक से हटवाया। सभी को हिरासत में लेकर रेलवे स्टेशन ले आए, जहां कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। उन्होंने तीन कृषि कानून वापस लेने और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। भाकियू पदाधिकारियों और अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद करीब दो बजे धरना समाप्त हो गया। किसानों को समझाने में लगे रहे अफसर

गढ़मुक्तेश्वर। भाकियू व अन्य किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं को दोपहर तक अफसर समझाते रहे। धरना समाप्त होने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। भारी पुलिस बल किया गया तैनात

जागरण संवाददाता, हापुड़

रेलवे स्टेशन पर बैरिकेडिग कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पुलिस की पैनी निगाह थी, वहीं भाकियू असली के कार्यकर्ताओं ने मेरठ रोड फाटक पर एसडीएम और सीओ को ज्ञापन सौंपा।

एसडीएम सत्य प्रकाश और सीओ वैभव पांडेय सुबह से ही हापुड़ स्टेशन पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। हालांकि कृषि कानून विरोधियों के यहां पहुंचने का कार्यक्रम नहीं था। कुचेसर रोड चौपला पर ट्रेन रोकने का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया, जिसके बाद अधिकांश कृषि कानून विरोधी गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना हो गए,

वहीं भाकियू असली के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बाना के नेतृत्व में कार्यकर्ता मेरठ रोड फाटक पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान योगेंद्र सिंह, एनसीआर सचिव राजीव तेवतिया, नीरज गुर्जर, जितेंद्र चौधरी, प्रमोद त्यागी, बब्बल चौधरी, जोगिदर सिंह बाना, रविद्र सिंह, युसूफ अली मौजूद रहे। भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून विरोधियों की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर डीएम अनुज सिंह व एसपी दीपक भूकर को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में जिला अध्यक्ष ईश्वर त्यागी ने लखीमपुर खीरी में हुए उपद्रव के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। इसे मौके पर मनोज कश्यप, सादाब राणा, शोएब चौधरी ,शादाब अली धर्मपाल तोमर, कुंवरपाल सिंह, ग्यासुदीन, अनमोल त्यागी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी