राम मंदिर के भूमि पूजन को देखने को टीवी से चिपके रहे लोग

जागरण संवाददाता हापुड़ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए भूमि पूजन कार्यक्रम को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:52 PM (IST)
राम मंदिर के भूमि पूजन को देखने को टीवी से चिपके रहे लोग
राम मंदिर के भूमि पूजन को देखने को टीवी से चिपके रहे लोग

जागरण संवाददाता, हापुड़

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए भूमि पूजन कार्यक्रम को देखने के लिए लोग टीवी से चिपके रहे। पूरे घटनाक्रम का लोगों ने लाइव प्रसारण देखा। बाजार में खरीदारी करने निकले लोगों ने इस विशेष पल को खड़े होकर टीवी शोरूम में भी देखा। इस दौरान शहर में जगह-जगह हवन-यज्ञ और कीर्तन आयोजित किए गए। लोगों ने इस पल को उत्सव की तरह मनाया।

देश की सर्वोच्च अदालत का निर्णय आने के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू कराने से पहले पांच अगस्त बुधवार को अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे। मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। यह कार्यक्रम 11.30 बजे से 12.30 बजे तक चला, लेकिन, लोग इस विशेष पल को देखने के लिए सुबह 10 बजे से ही टीवी के सामने बैठ गए थे। कोई भी इस ऐतिहासिक ²श्य को देखने से वंचित नहीं होना चाहता था। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। जरूरी कार्यों से बाजार निकले लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बेचने वाली दुकानों में टीवी पर कार्यक्रम को देखा। घरों में टीवी देख रहे लोगों ने एक पल के लिए भी चैनल नहीं बदला। इस दौरान शहर में जगह-जगह हवन-यज्ञ और कीर्तन आयोजित किए गए। लोगों ने इस पल को उत्सव की तरह मनाया। अतरपुरा चौपला निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह जरूरी कार्य से घर से बाहर निकले थे। उन्होंने बाजार में ही खरीदारी करते हुए दुकानों पर लाइव प्रसारण देखा, जैसे ही भूमि पूजन कार्यक्रम पूरा हुआ तो लोगों ने जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। लाइव प्रसारण के बाद लोग रात में दीपक जलाने की तैयारियों में जुट गए। मोहल्ला श्रीनगर निवासी दीपाली सिघल ने बताया कि यह पल दीपावली से कम नहीं है।

chat bot
आपका साथी