भाकियू लोक शक्ति ने कृषि विधेयकों का किया विरोध

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर भाकियू लोक शक्ति ने कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग करते ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:43 PM (IST)
भाकियू लोक शक्ति ने कृषि विधेयकों का किया विरोध
भाकियू लोक शक्ति ने कृषि विधेयकों का किया विरोध

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर:

भाकियू लोक शक्ति ने कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

भाकियू लोकशक्ति के दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचे, जिन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संसद के दोनों सदनों में पारित कराए गए कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग की। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि समर्थन मूल्य से कम दाम में किसानों के कृषि उत्पाद खरीदने वालों को जेल भेजने के साथ ही जमाखोरी करने वालों की संपत्ति जब्त करने को कड़ा कानून बनाया जाए। गन्ने का भुगतान 15 दिन में न मिलने पर चीनी मिल मालिकों को अपराधी घोषित कर उनकी संपत्ति कुर्क की जाए और किसानों के लिए सरकारी स्तर से दस लाख की बीमा योजना लागू हो। जयवीर गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक लागू होने से किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे, इसलिए उक्त विधेयक को अविलंब वापिस कर किसानों के लिए हितकारी योजना लागू की जाएं।

इस अवसर पर मुशाहिद, हरिओम, ऋतिक, इंद्रराज, यूसुफ, माहिर, जितेंद्र, राजेंद्र, नीटू, दुर्वेश तोमर, सिराजुद्दीन, सुखपाल, यामीन सैफी समेत दर्जनों कायकर्ता मौैजूद रहे।

chat bot
आपका साथी