श्रावण पूर्णिमा पर चोरी छिपे हुआ गंगा में स्नान

3एचपीआर-6 संवाद सहयोगी ब्रजघाट श्रावण के महीने में रोक के बावजूद भी सोमवार को श्रावण पूि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:46 PM (IST)
श्रावण पूर्णिमा पर चोरी छिपे हुआ गंगा में स्नान
श्रावण पूर्णिमा पर चोरी छिपे हुआ गंगा में स्नान

3एचपीआर-6

संवाद सहयोगी, ब्रजघाट

श्रावण के महीने में रोक के बावजूद भी सोमवार को श्रावण पूर्णिमा पर ब्रजघाट गंगा तट पर पुलिस को चकमा देकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इस दौरान गंगा तट पर पुलिसकर्मी ने उनको वहां से वापस भेज दिया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के दौरान शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं हो पा रहा था। कोरोना संक्रमण को लेकर सावन के महीने में शासन ने गंगा स्नान पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है। केवल अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन करने वालों को ही गंगा तट पर पहुंचने की छूट दी हुई है। रोक के बावजूद भी सोमवार की सुबह श्रावण पूर्णिमा के पर्व पर सैकड़ों की संख्या में दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ समेत अन्य स्थानों से श्रद्धालु चोरी छिपे ब्रजघाट गंगा तट पर पहुंच गए, जिन्होंने जमकर गंगा स्नान किया।

इस दौरान श्रद्धालुओं को गंगा तट पर पहुंचने से रोकने के लिए तैनात पुलिसकर्मी सूचना पर गंगा घाट पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि गंगा स्नान के दौरान तट पर शारीरिक दूरी की भी जमकर धज्जियां उड़ रही थीं। पुलिस ने स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को वहां से भगा दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार का कहना है कि सावन के महीने में श्रद्धालुओं का आगमन रोकने के लिए ब्रजघाट के मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिग कराई हुई है। वहीं पुलिसकर्मियों को भी केवल अस्थि विसर्जन और दाह संस्कार के लिए आए लोगों को ही गंगा तट पर जाने देने का निर्देश दिया हुआ है। सोमवार को कुछ लोग पलवाड़ा मार्ग स्थित शमशान मार्ग से गंगा घाट पहुंच गए थे उनको वहां से वापस भेज दिया। गंगा स्नान पर पूर्ण रूप से रोक है जो अग्रिम आदेश तक रोक रहेगी।

chat bot
आपका साथी