अंडरपास की मांग के लिए भाकियू भानु ने भरी हुंकार

28एचपीआर-37 जागरण संवाददाता हापुड़ सिखैड़ा मुरादपुर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-9

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:02 PM (IST)
अंडरपास की मांग के लिए भाकियू भानु ने भरी हुंकार
अंडरपास की मांग के लिए भाकियू भानु ने भरी हुंकार

28एचपीआर-37 जागरण संवाददाता, हापुड़

सिखैड़ा मुरादपुर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर अंडरपास की मांग करते हुए भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर विशाल यादव को सौंपा। भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि सिखैड़ा मुरादाबाद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर किसान व मजदूरों को अपने खेतों पर जाने के लिए रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे किसानों की करीब दो हजार बीघा जमीन प्रभावित हो रही है। खेतों पर जाने के लिए करीब आठ किलोमीटर का फेर लगाना होगा। संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि हाईवे पर अंडरपास नहीं दिया तो किसान व मजदूरों की जीवन बदहाल हो जाएगा। इस समस्या का निस्तारण कराना अति आवश्यक है। इस समस्या को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर योगेंद्र त्यागी, इकबाल त्यागी, मंसूर प्रधान, अरविद त्यागी, शहजाद खान, फारुख खां, देवेंद्र त्यागी, ईश्वर, वसीम अली, सचिन त्यागी, तनवीर अली, वाहिद, सोनवीर, इमरान खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी