कोरोना से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से बनाएं दूरी

जागरण संवाददाता हापुड़ जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन तेजी से फैल रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:09 AM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से बनाएं दूरी
कोरोना से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से बनाएं दूरी

जागरण संवाददाता, हापुड़

जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन तेजी से फैल रहा है। एक तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी ओर मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। हालांकि जनपद में अच्छी बात यह रही है कि मरीजों की स्वस्थ होने का आंकड़ा काफी बेहतर रहा है। लेकिन लोगों के मन में दहशत बनी हुई है। चिकित्सकों के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए मास्क, हैंड सैनिटाइजर, हाथों को धोते रहना और शारीरिक दूरी ही बेहतर उपाय हैं। अनलॉक-4 के बाद सरकार ने लगभग सारी ही छूट दे दी है। बाजार पूरी तरह से खुल चुके हैं। अब मंदिरों में भी जाने की पाबंदी हट गई है। बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी करने लगे हैं। लोग इन स्थानों पर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में यदि भीड़ में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज हुआ तो स्थिति काफी भयंकर हो सकती है। इसलिए लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाना बेहद आवश्यक है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर जाते हुए मास्क अवश्य लगाएं। कुछ भी छूने के बाद हाथों को सैनिटाइज करते रहें। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जो उनके और परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों को लिए भी घातक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि लोगों के लिए जरूरी है कि वह अनावश्यक घर से बाहर न जाएं। भीड़ का हिस्सा न बनें, घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें। किसी भी बाहरी वस्तु को छूने के बाद अपने हाथों को हैंड सैनिटाइजर से साफ करते रहें। बाहर से घर लौटने के बाद जूते, चप्पल घर के अंदर तक न पहन कर आएं। अपने कपड़ों को तत्काल धोने के लिए डाल दें। स्नान करने के बाद ही अपने परिवार के अन्य लोगों को मिलें। ------ कोरोना संक्रमण के लक्षण गले में खुजली होना, गला सूखा लगना, सूखी खांसी होने, शरीर का तापमान बढ़ना, सांस लेने में परेशानी होना, गंध और स्वाद न आना आदि कोरोना के लक्षण हैं। ऐसी स्थिति होने पर तत्काल अपनी कोरोना की जांच कराएं। तत्काल चिकित्सक की सलाह लें।

chat bot
आपका साथी