गांव अटूटा में हुए विकास कार्यों में गबन का आरोप, बैठी जांच

21एचपीआर- जागरण संवाददाता हापुड़ सिभावली विकासखंड क्षेत्र के गांव अटूटा में हुए विकास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:43 PM (IST)
गांव अटूटा में हुए विकास कार्यों में गबन का आरोप, बैठी जांच
गांव अटूटा में हुए विकास कार्यों में गबन का आरोप, बैठी जांच

21एचपीआर- जागरण संवाददाता, हापुड़

सिभावली विकासखंड क्षेत्र के गांव अटूटा में हुए विकास कार्यों में सरकारी धन की बंदरबांट के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने जांच बैठाते हुए दो अधिकारियों को 30 दिन के भीतर बिदुवार जांच करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं ग्राम प्रधान ने आरोपों को निराधार बताया है। गांव निवासी देवेंद्र सिंह, ब्रह्म सिंह, कुलदीप शर्मा, देव कुमार, सूरजपाल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि गांव में मुख्य मार्ग से डुगली के मकान तक सड़क निर्माण नहीं की गई है। मुख्य मार्ग से मनोज के मकान तक इंटरलाकिग कार्य में अनियमितता बरती गई है। रंगाई, पुताई का कार्य दिखाकर सरकारी धन निकाल लिया गया है। शिकायतकर्ताओं ने आरोपों की जांच कराने की मांग की। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और जिला पंचायत के अवर अभियंता आदेश कुमार को जांच सौंपी है। आदेश दिए हैं कि 30 दिन के भीतर जांच पूरी कर आख्या सौंपे। जांच शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी में होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही आरोपों की सत्यता का पता चलेगा। वहीं ग्राम प्रधान रीनू कोरी का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं। गांव में विकास कार्य कराए गए हैं। कहीं भी सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं किया गया है। जांच में सहयोग किया जाएगा। ------- गेट बनाने पर पीडब्ल्यूडी ने प्रधान को भेजा नोटिस

ग्राम प्रधान रीनू कोरी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से अटूटा मार्ग की पटरी पर पक्के गेट का निर्माण कराया गया है। गेट का निर्माण होने के बाद लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने नोटिस भेजा है, जिसमें उनसे गेट निर्माण कराने से पहले विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र या जिलाधिकारी से अनुमति का पत्र मांगा है। ग्राम प्रधान रीनू कोरी का कहना है कि मुख्य मार्ग पर गेट का निर्माण ग्राम पंचायत की भूमि में कराया गया है। जिसकी अनुमति ग्राम पंचायत से ली गई है। गेट का निर्माण निजी खर्च से कराया गया है। इसमें कोई सरकारी धन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। पीडब्ल्यूडी के नोटिस का जबाव दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी