बूंदाबांदी से कम हुआ वायु प्रदूषण, लेकिन नहीं धुली प्रदूषण की घनी चादर

जागरण संवाददाता हापुड़ जिले में माहभर से बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर बृहस्पतिवार को हुइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:46 PM (IST)
बूंदाबांदी से कम हुआ वायु प्रदूषण, लेकिन नहीं धुली प्रदूषण की घनी चादर
बूंदाबांदी से कम हुआ वायु प्रदूषण, लेकिन नहीं धुली प्रदूषण की घनी चादर

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

जिले में माहभर से बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर बृहस्पतिवार को हुई बूंदाबांदी से शुक्रवार सुबह प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आई। लाल श्रेणी से गिरकर प्रदूषण पीली श्रेणी में पहुंच गया था, लेकिन दिनभर हवा न चलने और सड़कों पर दौड़ते वाहनों से निकले धुएं के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर लाल श्रेणी में पहुंच गया। हालांकि विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि प्रदूषण का स्तर किसी भी वक्त फिर बढ़ सकता है। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकलें। जिले में बुधवार और बृहस्पतिवार को दिनभर स्माग छाया रहा। हवा न चलने से प्रदूषण का सूचकांक 388 तक पहुंच गया। आलम यह रहा कि बृहस्पतिवार दोपहर बाद जिले में बूंदाबांदी हुई। बौछारें इतनी तेज नहीं थीं कि वह प्रदूषण की घनी चादर को बेध पातीं। हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं वायु प्रदूषण के स्तर में कुछ गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 260 के आसपास पहुंच गया था, लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद से लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुक्रवार शाम छह बजे शहर का एक्यूआइ 308 तक पहुंच गया। पीएम-2.5 का स्तर 308 और पीएम-10 का स्तर 158 अंक दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी