महिला से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपित एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, दारोगा और सिपाही को लगी गोली

बुधवार की रात नोएडा मॉल से ड्यूटी कर वापस लौट रही गाजियाबाद जनपद निवासी एक महिला के साथ ऑटो सवार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था मसूरी पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली पिलखुवा में की थी।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:40 AM (IST)
महिला से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपित एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, दारोगा और सिपाही को लगी गोली
मुठभेड़ में तीनों आरोपित और कोतवाली के दरोगा राम समझ राणा एवं सिपाही गजेंद्र सिंह को भी गोली लगी है।

हापुड़/पिलखुवा [संजीव वर्मा]। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार की सुबह युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायर हुए, इसमें तीनों आरोपितों के साथ एक दारोगा व सिपाही को भी गोली लगी है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों के कब्जे से सामूहिक दुष्कर्म में प्रयुक्त ऑटो एवं  महिला से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपित और कोतवाली के दरोगा राम समझ राणा एवं सिपाही गजेंद्र सिंह को भी गोली लगी है।

बता दें बुधवार की रात नोएडा मॉल से ड्यूटी कर वापस लौट रही गाजियाबाद जनपद निवासी एक महिला के साथ ऑटो सवार  लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था मसूरी पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली पिलखुवा में की थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग ऑटो में सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने हिंडालपुर रजवाहे के पास ऑटो की घेराबंदी की। पुलिस को देख ऑटो सवार ऑटो छोड़कर फरार होने की कोशिश करने लगे। पुलिस के रोकने पर आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपित और कोतवाली के दरोगा राम समझ राणा एवं सिपाही गजेंद्र सिंह को भी गोली लगी है।

आरोपितों के कब्जे से सामूहिक दुष्कर्म में प्रयुक्त ऑटो, तमंचे, कपड़े और महिला से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपित गालंद गांव निवासी अंकित, आकिल और आकाश है। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद तीनों आरोपितों को कोर्ट के समक्ष पेश कर इनकी पुलिस रिमांड ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी