चुनावी मोड में प्रशासन, नियुक्त हुए प्रभारी अधिकारी, बांटी गई जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता हापुड़ विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:51 PM (IST)
चुनावी मोड में प्रशासन, नियुक्त हुए प्रभारी अधिकारी, बांटी गई जिम्मेदारी
चुनावी मोड में प्रशासन, नियुक्त हुए प्रभारी अधिकारी, बांटी गई जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, हापुड़ : विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन चुनावी मोड में आ चुका है। निर्वाचन से जुड़े अलग-अलग कार्यों के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बैठक कर सभी प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को उनके दायित्व बताए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने पूरे मनोयोग से निर्वाचन कार्यों में योगदान करें। सीडीओ को बनाया गया प्रशिक्षण का प्रभारी जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि मतदान कार्मिक, मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति व प्रशिक्षण, माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति व प्रशिक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इन कार्यों के लिए जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने की डिप्टी कलेक्टर की होगी जिम्मेदारी विभागों/जिले में उपलब्ध हल्के/भारी वाहनों की सूची का मंगाना, प्राप्त सूची के अनुसार हल्के/भारी वाहनों के अधिग्रहण आदेश जारी कराना, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन कार्य में लगी उड़नदस्ता टीमों आदि व अन्य अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों आदि के लिए आवश्यकतानुसार वाहनों का प्रबंधन कराने के लिए डिप्टी कलक्टर विवेक कुमार यादव को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इन कार्यों के लिए एआरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रशासन और जिला पूर्ति अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ईवीएम/वीवीपैट की जांच एवं रख-रखाव का संभालेंगे जिम्मा गोदाम में रखीं ईवीएम को साफ्टवेयर में फीडिग का कार्य, ईवीएम और वीवीपैट की एफएलसी संबंधी सभी कार्य और प्रशिक्षण की जिम्मेदारी डिप्टी कलक्टर प्रहलाद सिंह की होगी। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी लेवर की व्यवस्थ करेंगे। साथ ही सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभग, अवर अभियंता सुनील कुमार, केपी लाल, निमेष रस्तोगी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बतौर सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे उपकृषि निदेशक प्रशिक्षण के लिए उपकृषि निदेशक डा. वीबी द्विवेदी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और भूमि संरक्षण अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।

स्टेशनरी की जिम्मेदारी संभालेंगे बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को प्रभारी अधिकारी निर्वाचन लेखन सामग्री की जिम्मेदारी दी गई है। चकबंदी अधिकारी ज्ञानेंद्र, सहायक चकबंदी अधिकारी अमरपाल सिंह और सहायक चकबंदी अधिकारी अनिरुद्ध यादव को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। कोविड-19 से बचाव के लिए सामग्री कोविड-19 से बचान के लिए वांछित सामग्री विभिन्न प्रशिक्षण, मतगणना एवं मतदान पार्टियों तथा निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा को बतौर प्रभारी अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी जेपी त्यागी, चकबंदी अधिकारी मातबर सिंह और सहायक चकबंदी अधिकारी अमरपाल सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। मतपत्रों की व्यवस्था करेंगे बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी रिटर्निंग आफिसरों से प्रारूप-7क प्राप्त कर राजकीय पहुंचाना, मतपत्रों के प्रुफ पढ़कर छपाई का आदेश बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी बतौर प्रभारी अधिकारी के रूप में देंगे। अमरपाल सिंह चकबंदी अधिकारी सदर, वेदप्रकाश सोनी सहायक चकबंदी अधिकारी सहयोग करेंगे। आदर्श आचार संहिता एवं वल्नरेबिलिटी मैपिग कानून एवं शांति व्यवस्था एवं तत्संबंधी सूचनाओं का प्रेषण, वल्नरेबिलिटी मैपिग एवं समीक्षा तथा जिला सुरक्षा योजना की जिम्मेदारी डिप्टी कलक्टर प्रहलाद सिंह करेंगे। सभी उपजिलाधिकारी, सभी तहसीलदार, सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और सभी खंड विकास अधिकारी सहयोग करेंगे। पीडब्ल्यूडी संभालेगा टेंट की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी टेंट की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को दी है। प्रभारी अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी को नाश्ता व भोजन की जिम्मेदारी सौंपी है। निर्वाचन व्यय की जिम्मेदारी वित्त नियंत्रक एचपीडीए को सौंपी है। मतदान एवं मतगणना कार्मिकों को यात्रा भत्ता के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रेक्षकों के लिए व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारी को, निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत और प्रिटिग प्रेस और मीडिया सेल की जिम्म्मेदारी डिप्टी कलक्टर मयंक गोस्वामी को, मतदाता जागरूकता स्वीप के कार्यों और डाक मतपत्र का प्रेषण की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह को दी है। वेबकास्टिग व्यवस्था और वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी डिप्टी कक्टर विवेक कुमार यादव को सौंपी है।

chat bot
आपका साथी