जिले में खुलेंगे आदर्श गन्ना क्रय केंद्र

प्रिस शर्मा गढ़मुक्तेश्वर गन्ना तौल कराने के दौरान किसानों को होने वाली परेशानी को दूर क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:52 PM (IST)
जिले में खुलेंगे आदर्श गन्ना क्रय केंद्र
जिले में खुलेंगे आदर्श गन्ना क्रय केंद्र

प्रिस शर्मा, गढ़मुक्तेश्वर

गन्ना तौल कराने के दौरान किसानों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए अब आदर्श गन्ना क्रय केंद्र भी खुलेंगे, जिन पर 24 घंटे तौल होने के साथ ही सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। इसको लेकर विभागीय स्तर से तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। चीनी मिलों का पेराई सत्र चालू करने को लेकर भले ही शासन स्तर से अभी तक कोई तिथि नियत नहीं हो पाई हो, लेकिन चीनी मिलों द्वारा समय पर पेराई सत्र प्रारंभ करने को लेकर जरूरी तैयारी की जा रही है, जिसके अंतर्गत मशीनों की मरम्मत से लेकर उनकी ओवर हॉलिग का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है। सिभावली गन्ना समिति क्षेत्र में गन्ने का रकबा 26817.231 हेक्टेयर से भी अधिक है, जबकि गन्ना उत्पादक किसानों की कुल संख्या करीब 44465 है। गढ़ क्षेत्र में किसानों के गन्ने के बड़े हिस्से की तौल सिभावली चीनी मिल के 68 क्रय केंद्रों पर होती है, जबकि गन्ना विभाग द्वारा अमरोहा के चंदनपुर के छह, मेरठ के नंगलामल के नौ और मवाना चीनी मिल के दो क्रय केंद्र खोलने की मंजूरी भी दी हुई है। क्रय केंद्रों के अलावा भी आसपास के गांवों से जुड़े किसान सीधे तौर पर सिभावली चीनी मिल में गन्ने की तौल करते हैं। चीनी मिल चालू होने के बाद क्रय केंद्र संचालित होने के बाद किसानों को कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। गन्ना की तौल कराने के लिए क्रय केंद्रों समेत मिल परिसर के कांटों पर उन्हें घंटों तक लाइन में लगना मजबूरी हो जाती है। इस दौरान किसानों को कई घंटों तक भूखा प्यासा रहने के साथ ही जरूरी चीज भी नहीं मिल पाती हैं। गन्ना तौल के दौरान किसानों को होने वाली इन परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से इस बार शासन ने आदर्श गन्ना क्रय केंद्र खुलवाने की योजना को मंजूरी दी है, जिसको लेकर गन्ना विभाग स्तर से जरूरी तैयारी भी प्रारंभ हो चुकी है, क्योंकि चीनी मिलों का गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही आदर्श गन्ना क्रय केंद्र बनाकर संचालित करवाए जाने हैं। ------ क्या कहते हैं अधिकारी

गढ़ क्षेत्र में जिन चीनी मिलों द्वारा क्रय केंद्र लगाए जाने हैं, उनमें सभी मिलों को एक एक आदर्श गन्ना क्रय केंद्र खोला जाएगा, जिनपर किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया होंगी। क्षेत्र के किन क्रय केंद्रों को आदर्श क्रय केंद्र बनाया जाना है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर स्थान तय कर लिया जाएगा।

-राकेश कुमार, सचिव सिभावली गन्ना विकास समिति

chat bot
आपका साथी