हापुड़ के धौलाना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली

थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। बदमाशों की सुरागरसी की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि गालंद नहर पुल के पास बाइक पर दो बदमाश आने वाले हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:17 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:17 AM (IST)
हापुड़ के धौलाना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली
हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

हापुड़ [केशव त्यागी]। हापुड़ पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत धौलाना में पुलिस को शनिवार रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। गालंद नहर पुल के पास पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें जनपद गाजियाबाद के कविनगर थाने से वांछित एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश जनपद बागपत का रहने वाला है। इसके खिलाफ गाजियाबाद में दो हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। बदमाशों की सुरागरसी की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि गालंद नहर पुल के पास बाइक पर दो बदमाश आने वाले हैं। 

बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली

सूचना को पुख्ता का घेराबंदी की गई। तभी एक बाइक आती दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा किया तो पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। गोली लगते ही बदमाश जमीन पर गिर गया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। 

संगीन मामलों में 10 से अधिक मुकदमें हैं दर्ज

घायल बदमाश को फौरन ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी पहचान कैशला उर्फ बिट्टू निवासी पूठी धनौरा थाना बड़ौत जनपद बागपत के रूप में हुई। उसने फरार साथी का नाम सीबू निवासी गांव मदापुर थाना पिलखुवा बताया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कैशाल पर गाजियाबाद के विभिन्न थानों में दाे हत्या के मुकदमे समेत 10 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं। 

फिलहाल कैलाश को कविनगर थाने की पुलिस तलाश कर रही थी। कैलाश व उसका साथी कहां और क्यों जा रहे थे, इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। मौके से पुलिस को चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस आदि बरामद हुए हैं।

chat bot
आपका साथी