बलवा के आरोप में भाकियू नेता सहित दस पर रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर सिभावली के गांव वैठ में भूमि विवाद को लेकर हुए संघर्ष में पुलिस न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:38 PM (IST)
बलवा के आरोप में भाकियू नेता सहित दस पर रिपोर्ट दर्ज
बलवा के आरोप में भाकियू नेता सहित दस पर रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

सिभावली के गांव वैठ में भूमि विवाद को लेकर हुए संघर्ष में पुलिस ने प्रधान पुत्र की तहरीर पर भाकियू नेता सहित दस लोगों पर घर में घुसकर बलवा करने और विरोध करने पर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों की गिरफ्तार के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी गई है। हालांकि अभी तक आरोपित गिरफ्तार नहीं हो सके हैं।

सिभावली थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव वैठ निवासी अथर अली ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी गांव के जंगल में खेती की भूमि है। उस भूमि पर उनका नौकर काम करने के लिए गया था। वहां पर भाकियू नेता हाजी कोसर व उसके भाई फैसल उनके नौकर के पास पहुंच गए और उसको काम करने से मना करने लगे। इसको लेकर नौकर ने उनको सूचना। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो दोनों भाइयों ने उनके साथ अभद्रता की। उस दौरान ग्रामीणों ने दोनों पक्षों का फैसला कर दिया। लेकिन उसके बाद हाजी कौसर, फैसल, मुनकाद ,अबूजार, नासिर, जुनैद, मुबशिर, कलवा, फिरोज, सलाम मतीन उसके घर पहुंच गए। उक्त सभी लोगों ने लाठी डंडे धारदार हथियार से हमला कर उसको व उसके भाई अजहर व साथी मुबारिक को घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए नामजद आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी गई है शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी