हापुड़ से मुजफ्फरनगर रवाना हुए बड़ी संख्या में भाकियू नेता

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में पंचायत का आयोजन किया गया है। इस कॉलेज में लगभग 16 साल बाद पंचायत हो रही है। वर्ष 2004 में गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर भाकियू ने आंदोलन चलाया था।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 02:44 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 02:44 PM (IST)
हापुड़ से मुजफ्फरनगर रवाना हुए बड़ी संख्या में भाकियू नेता
मुजफ्फरनगर के जीआइसी मैदान में चल रही पंचायत में शामिल होने के लिए निकलें किसान।(फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, हापुड़। किसानों की विभिन्न समस्याओं मुजफ्फरनगर के जीआइसी मैदान में चल रही भाकियू की पंचायत में हापुड़ से बड़ी संख्या में किसान नेता समर्थकों के साथ रवाना हुए हैं। किसान नेता दिनेश खेडुा और महिला जिला अध्यक्ष बबली सिंह के नेतृत्व में किसान नेता एवं समर्थक बसों में सवार होकर मुजफ्फरनगर रवाना हुए।

बता दें कि भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में पंचायत का आयोजन किया गया है। इस कॉलेज में लगभग 16 साल बाद पंचायत हो रही है। वर्ष 2004 में गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर भाकियू ने आंदोलन चलाया था। जिसमें चौधरी महेंद्र सिंह को चोट आई थी। इसके बाद जीआइसी मैदान में पंचायत हुई थी। मुजफ्फरनगर में चल रही पंचायत में मुख्य रूप से गन्ना मूल्य बढ़ाने, बकाया गन्ना भुगतान दिलाने, भारत सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग सहित आदि मुद्दों को उठाया जाएगा।

हापुड़ महिला जिला अध्यक्ष बबली सिंह ने कहा कि किसानों को शोषण किया जा रहा है। गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने के कारण किसान आर्थिक हालात से जूझ रहे हैं। हापुड़ से पंचायत में जाने वालों में जीते चौहान, दिनेश त्यागी, नत्थी सिंह, हबीब चौधरी, राकेश त्यागी, मुन्ना सिंह नंबरदार, संदीप चौधरी, अमानत अली, चंद्रपाल सिंह, अनिल चौधरी, महीपाल सिंह, गुजराल, सुभाष चौहान, अंकुर चौहान, मयंक चौहान, फरमान खान, श्याम सुंदर त्यागी, इफ्तेखर खान, कुंवरपाल गुर्जर, उमेश चौहान, इंसाफ अली, सुलेख चंद चौधरी, गुलजार खान, फैजान, प्रमोद त्यागी, मंगल त्यागी, मामचंद, राजेश चौधरी, नीलम चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी