पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी विकास उर्फ गुरू घायल

हापुड़ संवाददाता हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगौला के जंगल में शातिर लुटरों के साथ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:13 PM (IST)
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी विकास 
उर्फ गुरू घायल
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी विकास उर्फ गुरू घायल

हापुड़ संवाददाता, हापुड़:

कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगौला के जंगल में शातिर लुटरों के साथ कोतवाली और एसओजी की टीम की मुठभेड़ हो गई । जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भी पैर में चोट लगने से घायल हो गए। घायल बदमाश लूट के मामले में कोतवाली नगर से वांछित चल रहा था। बदमाश पर करीब 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि रविवार शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि दो शातिर लुटेरे गांव नंगौला के जंगल में खड़े हैं। जिसके पास अवैध असलाह भी है और वह किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना के बाद वह एसओजी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर लुटेरों ने फायरिग करते हुए फरार होने का प्रयास किया। जवाबी फायरिग के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।

पुलिस ने घायल समेत दो बदमाशों को दबोच लिया। घायल बदमाश जनपद मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के महरौली निवासी विकास उर्फ गुरु उर्फ मोहित हैं। जबकि उसका साथी थाना इमचौली क्षेत्र के जमालपुर निवासी राहुल है। बदमाशों से एक पिस्टल, एक तमंचा, छह कारतूस, दो खोखा, एक बाइक व लूटे गए आभूषण बरामद हुए हैं। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि बदमाश 25 हजार का इनामी है।

chat bot
आपका साथी