हापुड़ में सपा नेता की कार से मिले बीस लाख, जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर जोड़ी जा रही कड़ियां

चेकिंग के दौरान सपा नेता की कार से बीस लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने रुपए कब्जे में ले लिए हैं। सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री मदन चौहान समेत कई सपा नेता कोतवाली पहुंच गए लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। बरामद हुई रकम को कोतवाली में जमा कर एसडीएम को रिपोर्ट भेजी गई है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:12 PM (IST)
हापुड़ में सपा नेता की कार से मिले बीस लाख, जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर जोड़ी जा रही कड़ियां
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, सपा नेता पहुंच गए थाने।

गढ़मुक्तेश्वर, [प्रिंस शर्मा]। चेकिंग के दौरान सपा नेता की कार से बीस लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने रुपए कब्जे में ले लिए हैं। सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री मदन चौहान समेत कई सपा नेता कोतवाली पहुंच गए, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। बरामद हुई रकम को कोतवाली में जमा कर एसडीएम को रिपोर्ट भेजी गई है। बता दें कि पकड़े गए सपा नेता कुंवरपाल यादव की पत्नी रुचि यादव जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही हैं।

गढ़ पुलिस मंगलवार की सुबह चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक सपा नेता कार में अवैध रूप से रकम लेकर क्षेत्र में आ रहा है। इस सूचना के आधार पर सीओ पवन कुमार और कोतवाल शीलेश कुमार आनन-फानन में पुलिस टीम को साथ लेकर रवाना हो गए। रेलवे स्टेशन रोड के सामने उक्त कार को घेराबंदी कर रुकवा लिया गया। तलाशी के दौरान कार में सपा नेता एवं सिंभावली ब्लाक के पूर्व प्रमुख कुंवरपाल यादव बैठे हुए थ्ज्ञे। जिसके पास एक लाल रंग का बैग था, जिसमें बीस लाख रुपए रखे हुए थे।

पुलिस आनन-फानन में उक्त गाड़ी को सपा नेता समेत कोतवाली ले आई। सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। कुछ ही देर बाद कई सपा नेता कोतवाली पहुंच गए। सपा सरकार के पूर्व मंत्री मदन चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध नागर, सतपाल यादव, पूर्व धौलाना प्रमुख संतोष कुमार समेत कई नेता कोतवाली में पहुंच गए। जिन्होंने सीओ पवन कुमार और कोतवाल शीलेश कुमार से काफी देर तक वार्ता की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवरपाल यादव की कार से बीस लाख की रकम बरामद हुई है। संबंधित विभाग द्वारा जांच किए जाने के उपरांत ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


वोट का सौदा करने को लाई जा रही थी रकम -

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिससे ठंडी चल रही सियासी सरगर्मी में अचानक उबाल सा आ गया है। संभावित दावेदारों ने सक्रियता बढ़ाने के साथ ही जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुमत के लिए जरूरी जिला पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने की भरपूर कवायद प्रारंभ कर दी है।

संभावित दावेदार मोटी रकम के प्रलोभन के साथ ही पेशगी के तौर पर लाखों बांट रहे हैं। गढ़ पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह सपा नेता की कार से बरामद की गई बीस लाख की रकम को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, कुंवरपाल यादव का कहना है कि सत्तापक्ष के इशारे पर पुलिस-प्रशासन बिना वजह उत्पीड़न की कार्रवाई कर रहा है। क्योंकि जिस रकम को वोट खरीदने से संबंधित बताया जा रहा है। उसे कृषि भूमि का बैनामा करने के लिए लाया गया था। संबंधित बैंक के सभी दस्तावेज भी उनके पास उपलब्ध हैं।

chat bot
आपका साथी