16 शराब तस्कर गिरफ्तार, 248 पव्वे व 391 लीटर कच्ची शराब बरामद

जागरण संवाददाता हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हाल ही में हुई 13 लोगों की मौत के बाद पुलि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:38 PM (IST)
16 शराब तस्कर गिरफ्तार, 248 पव्वे व 391 लीटर कच्ची शराब बरामद
16 शराब तस्कर गिरफ्तार, 248 पव्वे व 391 लीटर कच्ची शराब बरामद

जागरण संवाददाता, हापुड़

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हाल ही में हुई 13 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने युद्ध स्तर पर जनपद में शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। सोमवार रात पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर दो महिला समेत 16 शराब तस्करों को दबोचा है। आरोपितों से उत्तर प्रदेश, हरियाणा व अरुणाचल प्रदेश मार्का की अवैध शराब के 248 पव्वे व 391 लीटर कच्ची खाम (शराब) बरामद हुई है। इसके अलावा एक आरोपित को 90 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गांव मुदाफरा निवासी विजयपाल उर्फ बिज्जू को 25 पव्वे, थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव मोरपुर निवासी ऋषिपाल को 32 पव्वे, थाना धौलाना पुलिस ने गांव दोमा टीकरी निवासी धर्मवीर उर्फ पप्पू को 96 पव्वे, थाना पिलखुवा पुलिस ने मोहल्ला धोबी चौक निवासी ओम उर्फ भंडारी को 30 पव्वे, थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने 95 लीटर कच्ची शराब के साथ मोहम्मदपुर की मढैया निवासी देवी शरण, लेखराज, कलुवा उर्फ योगेंद्र व गांव सलौनी निवासी वीरू उर्फ वीरपाल को पकड़ा है।

इसके अलावा थाना सिभावली ने गांव डिबाई निवासी भागमल उर्फ कड़े को 45 पव्वे, थाना देहात पुलिस ने कोटला सादात निवासी आजाद से 94 ग्राम नशीला पाउडर, दरोगा वाली गली निवासी किशन को 20 पव्वे, थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने नया गांव निवासी लच्छो व सुक्खो से 80 लीटर कच्ची शराब, कन्हैया से 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नया गांव निवासी रुपेंद्र, चरण सिंह, गांव बलवापुर निवासी समय सिंह को 800 लीटर कच्ची शराब व बनाने में प्रयुक्त दो लोहे के ड्रम, 16 प्लास्टिक की केन, दो पाइप व एक मग व छोटी गढ़ावली निवासी धर्मपाल को 80 लीटर शराब के साथ दबोचा है।

chat bot
आपका साथी