सम्मान निधि के 15100 किसानों की होगी जांच

जागरण संवाददाता हापुड़ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे अपात्रों के लिए बुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:47 PM (IST)
सम्मान निधि के 15100 किसानों की होगी जांच
सम्मान निधि के 15100 किसानों की होगी जांच

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे अपात्रों के लिए बुरी खबर है। सरकार ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इसके लिए जनपदवार जांच के लिए लाभार्थी किसानों की सूची दी गई है। भौतिक सत्यापन कर 10 जुलाई तक जांच रिपोर्ट अपलोड करना है। जनपद के 273 ग्राम पंचायतों के 15100 लाभार्थियों की जांच की जाएगी। कृषि विभाग के अलावा राजस्व कर्मियों को भी सत्यापन कार्य में लगाया गया है।

बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी, पेंशनधारक व आयकर जमा करने वाले भी योजना का लाभ ले रहे हैं। सरकार योजना का सच जानने के लिए लाभार्थियों की रेंडम चेकिग करा रही है। जांच के लिए किसानों की सूची जिलेवार पोर्टल पर उपलब्ध है। सत्यापन में लगे लोग इस बात का पता लगाएंगे कि पात्रों को योजना का लाभ मिल रहा है नहीं, प्राप्त धनराशि का उपयोग व किस कार्य में कर रहे हैं। सरकारी, भूमिहीन, आयकर दाता तो इसका लाभ नहीं ले रहा। इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि परिवार के कई लोग लाभ तो नहीं ले रहे। पोर्टल पर अपलोड सूची में वर्ष 20-21 के 5200 व 21-200 के 9900 लाभार्थी किसान हैं जिनकी जांच की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी

-जनपद के अभिलेख में कुल किसान -1.26 लाख

-पहली किस्त लेने वाले किसान 1,17,814 - दूसरी किस्त लेने वाले 1,15,766 - तीसरी किस्त लेने वाले 1,14,245 - चौथी किस्त लेने वाले 1,10,258 - पांचवीं किस्त लेने वाले 1,01,736 - छठी किस्त लेने वाले 97,025 - सातवीं किस्त लेने वाले 81250 - आठवीं किस्त लेने वाले 66072

273 ग्राम पंचायतों के 15100 लाभार्थियों की जांच के लिए सूची पोर्टल पर है। जिलाधिकारी के आदेश पर कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ ही राजस्व कर्मियों को भी सत्यापन कार्य में लगाया जाएगा। हर दिन जांच रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। शासन से हर हाल में 10 जुलाई तक जांच पूरा कर लेना है।

-डॉ. वीबी द्विवेदी, उपनिदेशक कृषि

chat bot
आपका साथी