पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल युवक की मौत

जासं हमीरपुर मेरापुर स्थित संगमेश्वर मंदिर के आगे यमुना नदी किनारे बने पटाखा कारखाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:31 PM (IST)
पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल युवक की मौत
पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल युवक की मौत

जासं, हमीरपुर : मेरापुर स्थित संगमेश्वर मंदिर के आगे यमुना नदी किनारे बने पटाखा कारखाने में कुछ दिन पहले हुए विस्फोट में हुए घायल युवक की मंगलवार शाम कानपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई।

नौ सितंबर को मेरापुर स्थित संगमेश्वर मंदिर के आगे स्थित एक लाइसेंसी पटाखा कारखाने की सफाई करने मेरापुर मुहल्ला निवासी 28 वर्षीय ज्ञानेंद्र व 32 वर्षीय चचेरा भाई ब्रजेंद्र उर्फ रजुलिया पुत्र लल्लू गए हुए थे। दोनों ने जैसे ही दरवाजा खोला तो विस्फोटक से भरी बोरी गिर गई। इससे तेज धमाका हुआ और दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान ब्रजेंद्र उर्फ रजुलिया की मंगलवार देरशाम मौत हो गई। ब्रजेंद्र मूंगफली व केला का व्यापार करता था। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। एक बेटा है। उसके चचेरे भाई का ज्ञानेंद्र का भी अभी इलाज चल रहा है। धमाके से ब्रजेंद्र करीब 15 फिट दूर जाकर गिरा था।

chat bot
आपका साथी