छत से गिरकर युवक घायल

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिदुही निवासी 35 वर्षीय पुत्र खेमचंद देररात अपने घर की छत से गि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:39 PM (IST)
छत से गिरकर युवक घायल
छत से गिरकर युवक घायल

मौदहा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिदुही निवासी 35 वर्षीय पुत्र खेमचंद देररात अपने घर की छत से गिरकर घायल हो गया। जिसे स्वजन द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से युवक को गंभीर चोटें होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

वांछित चल रहे पिता पुत्र गिरफ्तार

मौदहा : सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम भुलसी निवासी सिद्धा उर्फ सिद्ध गोपाल पुत्र ललुआ व प्रकाश पुत्र सिद्ध गोपाल जो कि लम्बे समय में वांछित चल रहे थे।देररात सिसोलर थाना प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने टीम गठित कर दोनों पिता पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया है।उक्त संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पिता पुत्र जो लम्बे समय से फरार चल रहे थे और मुकदमे में वांछित चल रहे थे।

दस जुआरियों पकड़े, 12 हजार रुपये किए बरामद

भरुआ सुमेरपुर : पुलिस ने थानाक्षेत्र के इसौली गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर 10 जुआरियों को पकड़ने के साथ 12160 रुपये बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष बीपी सिंह ने बताया कि इसौली गांव में सूचना मिलने पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। पुलिस ने राजकुमार इसौली, विनोद कुमार ग्राम सिकहुला, देव सिंह टेढा, नितेश इसौली,राजन निषाद गड़रिया थाना जसपुरा जिला बांदा को गिरफ्तार कर 6260 रुपये बरामद किए है। इसी तरह सुबेदार सिकहुला, सोनू सिकहुला,बबलू रैपुरा,पप्पू रैपुरा,रामपाल नरजिता थाना जसपुरा को गिरफ्तार कर 5900 रुपये बरामद किए है।

एकमुश्त समाधान योजना 30 नवंबर तक

मौदहा : बिजली वितरण उपखंड मौदहा में शहरी व ग्रामीण बकायेदारों लिए एकमुश्त समाधान योजना के तहत 100 प्रतिशत सर चार्ज माफी योजना जारी की है। बिजली उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड लिमिटेड द्वारा घरेलू, निजी नलकूप, वाणिज्यक श्रेणी के विद्युत बकायेदारों के बिलों में लगे विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट के लिए एकमुश्त समाधान योजना के तहत 100 प्रतिशत सर चार्ज माफी दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए उपभोक्ता 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें। संस

करंट से मवेशी की मौत

कुरारा : मंडी समिति के परिसर में मंडी कर्मचारी आवास में नाहर सिंह यादव अपने परिवार सहित निवास करते हैं। बताया कि बुधवार शाम पांच बजे भैंस के बच्चे को छोड़ा तो वह खंभे में जाकर चिपक गया। उसमें करंट आ रहा था। जिससे उसकी मौत हो गई। संसू

chat bot
आपका साथी