संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, प्रधान प्रत्याशी पर शराब पिलाने का आरोप

संवाद सूत्र कुरारा क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:58 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, प्रधान प्रत्याशी पर शराब पिलाने का आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, प्रधान प्रत्याशी पर शराब पिलाने का आरोप

संवाद सूत्र, कुरारा : क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। युवक का सड़क किनारे शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही युवक के घरवाले ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कुरारा-मनकी मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। घरवालों का कहना था कि प्रधान पद के प्रत्याशी ने युवक को अधिक शराब पिला दी, इससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने एसपी को बुलाने और जांच की मांग कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे सीओ सदर ने जांच का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इस दौरान आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा।

कुतुबपुर गांव निवासी 40 वर्षीय मजदूर बाबू शंखवार का शव सोमवार सुबह कुरारा-मनकी मार्ग पर पड़ा मिला। जानकारी पर स्वजनों समेत ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना से आक्रोशित स्वजन ने शव को सड़क पर रख दिया और हंगामा करने लगे। मृतक के बड़े भाई कामता प्रसाद ने बताया गांव के ही एक प्रधान पद के दावेदार ने उनके भाई को शराब पिलाई जिससे उसकी मौत हो गई। कहा कि बाद में शव को सड़क किनारे फेंका गया है। सूचना पर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते सदर सीओ अनुराग सिंह के साथ सदर कोतवाली समेत कुरारा थाना व जलालपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ से मृतक के स्वजन ने एसपी को मौके पर बुलाने व मामले की त्वरित जांच कराने की मांग की। जिस पर उन्होंने उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं दोपहर 12 बजे गांव पहुंचे एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने स्वजन से बातचीत कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे करीब आधा घंटे मार्ग का यातायात बाधित रहा। नशे का आदी था मृतक

ग्रामीणों के अनुसार मृतक बाबू शंखवार ने अपनी जमीन व मकान चार वर्ष पूर्व बेच डाला था। वह नशे का आदी था। शिवनी गांव में एक निजी नलकूप में रहता था। उसकी दो पुत्री 13 वर्षीय काजल व नौ वर्षीय साधना हैं। जिसका पालन पोषण उसका बड़ा भाई कामता प्रसाद करता है। महिला नेता पर पक्षपात का आरोप

मृतक के भाई कामता ने बताया कि कस्बे में रहने वाली एक महिला नेता प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी को बचाने का प्रयास कर रही हैं। इससे जांच कार्य प्रभावित हो सकती है। जबकि सीओ सदर अनुराग सिंह ने निष्पक्ष जांच होगी। सीओ ने बताया कि एक प्रधान पद के दावेदार द्वारा अधिक शराब पिलाने से युवक की मौत का आरोप लगाते हुए स्वजन ने तहरीर दी है। वहीं शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही उसकी मौत का कारण पता चल सकेगा। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी