युवकों पर लगाया मारपीट का आरोप

राठ मझगवां थाने के टोलारावत गांव निवासी राहुल नायक ने बताया कि वह गुलाब नगर में किरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:18 PM (IST)
युवकों पर लगाया मारपीट का आरोप
युवकों पर लगाया मारपीट का आरोप

राठ : मझगवां थाने के टोलारावत गांव निवासी राहुल नायक ने बताया कि वह गुलाब नगर में किराये के मकान में रहकर एक इंटर कालेज में पढ़ता है। सोमवार शाम पांच बजे कोचिग जाते समय दोस्त अनुराग सक्सेना को फोन लगाया, तो उसके दोस्त का फोन एक युवक ने उठाया। आरोप लगाया कि जब दोस्त से बात कराने के लिये कहा तो वह गाली देने लगा। कोचिग पढ़ने के बाद जब वह बाहर निकला तो युवक दो साथियों के साथ बाहर खड़ा था। युवक अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। कोतवाल राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संस

पुत्र ने मां-पिता को पीटा

राठ : बिलरख गांव निवासी बृजलाल पुत्र अंतराम ने बताया कि उसका पुत्र हरीमोहन शराब पीने का आदी है। दूसरों को कहने पर उसका पुत्र जमीन बेचने को कहता और दो लाख रुपये की मांग करता है। सोमवार की रात उसका पुत्र नशे में आया और उसे जमकर पीटा। जब पत्नी उसे बचाने आईं तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट से उसके सिर में चोटें आईं है। कोतवाल राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। संस

संदिग्ध हालात में बालिका की मौत

राठ : अकौना गांव निवासी कंधीलाल ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार चलाता है। उसकी तीन पुत्री हेमा, संगीता और 8 वर्षीय हेमलता और एक पुत्र बाबू है। सबसे छोटी पुत्री हेमलता बचपन से ही बीमार थी। उसका इलाज ग्वालियर में चल रहा था। बताया कि मंगलवार सुबह उसकी हालत बिगड़ गई। इलाज के लिये सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। संस

विवाद पर पिता-पुत्रों ने युवक को पीटा

राठ : चिल्ली गांव निवासी उदित राजपूत ने बताया कि 10 दिन पहले चाचा मान सिंह से शराब पीने के दौरान उसका विवाद हो गया था। जिसको लेकर मंगलवार सुबह मान सिंह ने अपने पुत्र सुनील व पुष्पेंद्र के साथ मिलकर उसे मारापीटा। वहीं दूसरे पक्ष से मान सिंह ने बताया उदित ने स्वजन के साथ मिलकर उसे पीटा है। कोतवाल राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। संस

chat bot
आपका साथी