छात्र-छात्राओं को दिया योग का प्रशिक्षण

संस मौदहा मिशन शक्ति के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में योग एवं प्राणायाम पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:19 PM (IST)
छात्र-छात्राओं को दिया योग का प्रशिक्षण
छात्र-छात्राओं को दिया योग का प्रशिक्षण

संस, मौदहा : मिशन शक्ति के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में योग एवं प्राणायाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को कपाल भारती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, शीर्षासन, ताड़ासन एवं वज्रासन पर प्रशिक्षण दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. चंदन पांडेय ने बताया कि योग और प्राणायाम करने से शरीर निरोगी रहता है एवं मस्तिष्क शांत रहता है। इससे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम प्रभारी डा. स्नेहलता गुप्ता ने सरवाइकल के दर्द से कैसे छुटकारा पाया जाए। इसके बारे में प्राणायाम के माध्यम से बच्चों को बताया। भूप सिंह ने अनुलोम विलोम प्राणायाम के बारे में बताया। गजेंद्र पाल सिंह ने श्वसन के बारे में विस्तार से बताया। महाविद्यालय में अमित कुमार, अजय कुमार, रोशनी देवी, संध्या, दिनेश कुमार, विनेश कुमार, जीतेंद्र कुमार, हरिनारायण, राहुल कुमार, विवेक कुमार, वीर सिंह, सतरूपा व श्यामा उपस्थित रहे। संस

खाद्य विभाग की टीम ने लिए नमूने, दुकानदारों की दी हिदायत

मौदहा : दीपावली पर्व में खाद्य सामग्री व मिठाइयों में मिलावट रोकने के मकसद से बुधवार को नायब तहसीलदार दिवाकर मिश्रा के नेतृत्व में कई दुकानों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापामारी कर नमूने लिए गए। वहीं व्यापार मंडल के लोगों ने इस छापेमारी का विरोध भी किया। धनतेरस, दीपावली व भैया दूज पर बनने वाली स्वादिष्ट मिठाइयों की तैयारियां अभी से जोरों पर हैं। वहीं मिलावटी गुटखा के बढ़ते बिक्री का कारोबार होता है। लेकिन छापेमारी नहीं की जाती है। वहीं मिष्ठान भंडारों व खोवा, पनीर बिक्री करने वाले बड़े दुकानदारों के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की मिली भगत का विरोध बुधवार को छापे डालने आई खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को झेलना पड़ा। टीम ने बुधवार को कस्बे में विनय की दुकान में हल्दी का नमूना व चंद्र प्रकाश की दुकान में सरसों के तेल का, तहसील मार्ग स्थित रवि स्वीट्स में दूध बर्फी व मंसूर बर्फी तथा कोतवाली के सामने राहुल किराना स्टोर से छुहारा का नमूना भरा गया। इस बीच ज्यादातर खाद्य सामग्री व मिष्ठान की दुकानें बंद रहीं। संस

chat bot
आपका साथी