अपनी परवाह न कर कोरोना संक्रमितों की मदद में जुटा रोजेदार

अनुराग मिश्रा हमीरपुर कोरोना संक्रमण काल के बीच जहां सभी लोग अपने आप को सुरक्षित रखने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:32 PM (IST)
अपनी परवाह न कर कोरोना संक्रमितों की मदद में जुटा रोजेदार
अपनी परवाह न कर कोरोना संक्रमितों की मदद में जुटा रोजेदार

अनुराग मिश्रा, हमीरपुर : कोरोना संक्रमण काल के बीच जहां सभी लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए घरों में कैद हैं। वहीं हिदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए एक रोजेदार दिन रात कोरोना संक्रमितों की मदद में जुटा है। वह कभी अपने घर में नमाज अदा करत लेते हैं तो कभी सड़क किनारे पेड़ के नीचे नमाज अदा कर रमजान में जरूरतमंदों की मदद करने में लगा हुआ है।

जनपद में गंगा जमुनी तहजीब ने सभी को एक धागे में पिरोकर रखा है। इसके कई उदाहरण यहां के हिदू व मुस्लिम भाई एक दूसरे की मदद कर इसका प्रमाण पेश कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण काल में एक ताजा उदाहरण लोगों के सामने आया। जिसमें मुख्यालय के कालपी चौराहा नई बस्ती मोहल्ला निवासी युवा जुनैद खान रमजान माह में रोजे रखे हुए हैं। लेकिन वह अपनी परवाह न कर भूखे प्यासे दिन रात लोगों की मदद करने में जुटे हैं। यह कोविड फाइटर्स ग्रुप के सदस्य भी हैं। कभी किसी जरूरतमंद को वह ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं तो कभी किसी कोरोना संक्रमित को अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी परेशानी में उसका सहयोग कर रहे हैं। उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। जुनैद बोले, मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही जुनैद खान ने कहा कि रमजान पाक माह होता है। इसमें अधिक से अधिक पुनीत कार्य करने चाहिए। मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। वह 15 घंटे 45 मिनट का रोजा रखे हैं लेकिन लोगों की परेशानी देख बेचैनी होने लगती है। इसी वजह से वह दिन हो या रात जरुरतमंदों की मदद करता हूं। इफ्तार के समय जहां भी समय मिलता है वह पांच मिनट का नमाज अदा करते हैं और फिर से इस सेवा में जुट जाते हैं।

chat bot
आपका साथी