चौरा देवी के पास लगेंगी सब्जी की थोक व फुटकर दुकानें

जागरण संवाददाता हमीरपुर कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए शहर के अंदर स्थित मुख्य बाज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:01 PM (IST)
चौरा देवी के पास लगेंगी सब्जी की थोक व फुटकर दुकानें
चौरा देवी के पास लगेंगी सब्जी की थोक व फुटकर दुकानें

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए शहर के अंदर स्थित मुख्य बाजार सुभाष बाजार में अब सब्जी की फुटकर व थोक दुकानें नही लग सकेंगी। नगर पालिका के ईओ संजीव शाक्य ने बताया कि यह सब दुकानें अब चौरा देवी मंदिर के पास स्थित मैदान में लगेंगी। जिससे कि शहर के अंदर ज्यादा भीड़ भाड़ न रहे और लोगों को संक्रमण का खतरा न सताए।

बुधवार की सुबह नगर पालिका के ईओ संजीव शाक्य व चेयरमैन कुलदीप निषाद ने सुभाष बाजार पहुंचकर सब्जी वालों को हिदायत देते हुए कहा कि अब सब्जी मंडी सुभाष बाजार मैदान में नहीं लगेगी। इसके लिए चौरा देवी के पास स्थित मैदान को दुकानें लगाने के लिए नियत किया गया है। यदि कोई भी इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिससे दुकानदारों ने वहां से अपना बोरिया बिस्तर समेटकर चौरा देवी के पास पहुंचे और सब्जी की दुकानें लगा लीं। पहला दिन होने के कारण दुकानदारों को घंटों ग्राहकों का इंतजार भी करना पड़ा। सब्जी, फल व राशन की तय हुईं संशोधित दर

प्रशासन द्वारा तैयार की गई संशोधित रेट सूची के आधार पर आटा 21-22, चावल 28-32, चीनी 38-40, चना 50-55, अरहर दाल 105-110, मूंग दाल 90-95, उड़द दाल 135-140, मसूर दाल 60-62, चना दाल 60-65, बेसन 70-75, सरसो का तेल 160-170, फलों में सेब 200-210, केला 30-40, अंगूर 90-100, पपीता 70-75, सब्जी में आलू 15-20, प्याज 20-25, टमाटर 15-20, तरोई 20-25, भिडी 25-30 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से निर्धारित की गई है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि यदि कोई अधिक दामों में बिक्री करता पाया ेगया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी