डब्ल्यूएचओ ने देखी टीकाकरण की स्थिति, 1189 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता हमीरपुर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण का कार्य भ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:30 PM (IST)
डब्ल्यूएचओ ने देखी टीकाकरण की स्थिति, 1189 को लगी वैक्सीन
डब्ल्यूएचओ ने देखी टीकाकरण की स्थिति, 1189 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अभियान चलाकर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम कर रही हैं। गुरूवार को जिला अस्पताल समेत कुल 24 केंद्रों में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम किया गया। इस दौरान कुल 1189 लोगों को टीका लगाया गया। महिला अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण बूथ का जायजा लेने के लिए डब्ल्यूएचओ की टीम भी पहुंची और आवश्यक जानकारी लीं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रामअवतार ने बताया कि कुरारा सीएचसी के दो केंद्रों में 70, सुमेरपुर पीएचसी के तीन केंद्रों में 60, मौदहा सीएचसी के चार केंद्रों में 170, सीएचसी मुस्करा के चार केंद्रों में 280, सीएचसी नौरंगा में 90, सीएचसी सरीला के तीन केंद्रों में 80, गोहांड पीएचसी में 70, जिला महिला अस्पताल में 70, अर्बन पीएचसी राठ में 160, जिला पुरुष अस्पताल में 30, राठ सीएचसी में 109 लोगों सहित कुल 1189 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसमें 491 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। जिला अस्पताल के पुरुष व महिला दोनो ही अस्पतालों में तेजी के साथ टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। पुरुष अस्पताल में को वैक्सीन की दूसरी डोज 45 से अधिक आयु वाले लोगों को दी जा रही है। वहीं महिला अस्पताल में कोविशील्ड की पहली डोज लोगों को लगाई जा रही है। गुरूवार को महिला अस्पताल में पहुंचकर डब्ल्यूएचओ के आनंद गुप्ता ने टीकाकरण का जायजा लिया और वैक्सीन के संबंध में जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी