बंद हुई गेहूं खरीद, मायूस लौटे किसान

जागरण संवाददाता हमीरपुर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का आखिरी दिन होने के कारण मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:21 PM (IST)
बंद हुई गेहूं खरीद, मायूस लौटे किसान
बंद हुई गेहूं खरीद, मायूस लौटे किसान

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का आखिरी दिन होने के कारण मंगलवार शाम क्रय केंद्रों पर खरीद बंद हो गई। इससे अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों को मायूस हो लौटना पड़ा। गेहूं खरीद को बढ़ाए गए सात दिनों में 871 किसानों का 3104 मीट्रिक टन (एमटी) गेहूं खरीदा जा सका। इसके बाद जिले में कुल खरीद 57733 एमटी पर पहुंच गई। जो बीते वर्ष हुई 58000 एमटी की तुलना में कम है। किसानों ने अव्यवस्था के बीच बढ़ाए गए दिनों का कोई लाभ न होने की बात कही।

-------

बाधित रही खरीद

किसानों के अनुसार इस वर्ष शुरू हुई गेहूं खरीद कही बारदाना के अभाव में तो कही केंद्रों के गोदाम फुल होने के कारण कई-कई दिनों तक बाधित रही। खरीद संचालित होने के लिए उन्हें कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा। जिससे पीछे वाले किसानों की संख्या भी बढ़ती गई।

----------

खरीद का समय तो बढ़ा लेकिन नहीं पहुंचा बारदाना

खड़ेही लोधन : साधन सहकारी समिति रूरीपरा, भुजपुर का गेहूं खरीद केंद्र नवीन गल्ला मंडी चिल्ली में बनाया गया था। जहां बीते 15 जून को गेहूं की खरीद हुई थी। इसके बाद बारदाना खत्म हो गया था। सात दिनों से इस केंद्र में पंजीकृत किसान गेहूं बेचने का इंतजार करते रहे और ट्रैक्टर मंडी के अंदर व बाहर तिरपाल से ढके खड़े किए रहे। फिर भी उनकी खरीद नहीं हो सकी। मंगलवार को कुछ किसान अपने ट्रैक्टर मंडी से अपने घर ले गए। वहीं अभी कुछ किसानों के ट्रैक्टर वही खड़े किए हुए हैं। किसान हरीओम तिवारी व उमेश राजपूत ने बताया कि 15 जून के बाद गेहूं खरीद की समय सीमा बढ़ाने का कोई लाभ नहीं मिला। चिल्ली मंडी के गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी झंडुलाल ने बताया कि 15 जून को ही बारदाना खत्म हो गया था। जिसकी जानकारी कई बार विभागीय अधिकारियों को दी लेकिन बारदाना नहीं आया। इसी प्रकार क्षेत्रीय सहकारी समिति बिवार का गेहूं खरीद केंद्र नवीन गल्ला मंडी भरखरी को केंद्र बनाया गया था। यहां भी 16 जून से बारदाना न होने के कारण खरीद पूरी तरह बंद रही। इस बाबत केंद्र प्रभारी रामफल यादव ने बताया कि 16 जून से बारदाना अभी तक नहीं आया है। जिससे खरीद नहीं हो सकी।

-------

कांग्रेसियों ने की तारीख बढ़ाने की मांग

मौदहा में गेहूं खरीद के अंतिम दिन सैकड़ों किसान गेहूं विक्रय करने से वंचित रह गए तो वहीं कांग्रेसियों ने क्रय केंद्र पहुंच कर हंगामा करते हुए सरकार से 15 जुलाई तक खरीद की तारीख बढ़ाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी